Aap Ki Adalat: मैरी कॉम की गिनती दुनिया की बेहतरीन मुक्केबाजों में होती है और उन्होंने भारत के लिए लंदन ओलंपिक 2012 में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था। अब देश के चर्चित और लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सामने उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में कई बड़े खुलासे किए और कई दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने पहली बार 20 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अपने पति से तलाक लेने के कारणों का खुलासा किया।
उसने मुझे धोखा दिया: मैरी कॉम
आप की अदालत में मैरी कॉम ने कहा कि पिछले दो सालों से मैंने इन बातों को छुपा कर रखा था। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल करने वाले पति को क्यों छोड़ दिया, तो मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा कि मैंने उसे नहीं छोड़ा, उसने मुझे धोखा दिया और छोड़ दिया।
पति का नहीं था सफल करियर: मैरी कॉम
जब रजत शर्मा ने बताया कि उनके पति करुण ओन्खोलर उर्फ ओन्लर ने उनके बच्चों की देखभाल के लिए फुटबॉलर के रूप में अपना करियर कुर्बान कर दिया था, तो मैरी कॉम भड़क उठीं और बोलीं कि कैसा सफल करियर? वह गलियों में फुटबॉल खेलता था। सच कहूं तो, वह एक रुपया भी नहीं कमाता था। कहां कुर्बानी दी? वो तो बस सुबह शाम सोता रहता था।
मैरी कॉम ने आगे कहा कि वो लड़की की कमाई खाने वाला है और घर में बैठा रहता है। यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ था। मैंने इतना काम किया, पैसे कमाए और उसने मेरा पैसा लूटा। मेरा विश्वास तब टूटा, जब मुझे पता चला कि मेरा अकाउंट खाली हो रहा है। वह एक लड़की की कमाई पर जी रहा था। उसने मेरे विश्वास का गला घोंटा, वह मेरे बैंक खाते को साफ करता रहा।
मेरे नाम पर पति ने लिया कर्ज
मैरी कॉम ने कहा कि उसने मेरे खाते से ही पैसे नहीं निकाले और मेरे नाम पर बड़ा कर्ज भी ले लिया था, जब मुझे ये पता चला। मुझे कंपकंपी हुई और लगा कि ये सब क्या हो रहा है? मैं इस इंसान के साथ कैसे रहं? मैंने कितना बलिदान किया। मैं अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देख पाई। मां बन कर उन्हें ममता नहीं दे पाई, मां का प्यार अपने बच्चों को नहीं दे पाई।
यह भी पढ़ें: