सुपरस्टार मुक्केबाज मैरी कॉम पूरी दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी हैं। उनके नाम ओलंपिक से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में तक मेडल मौजूद हैं। वह राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं। उन्होंने देश के लोकप्रिय और चर्चित शो 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सामने 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनावों में अपने पूर्व पति के लिए टिकट हासिल करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात की परिस्थितियों का खुलासा किया।
मुझे राजनीति पसंद नहीं: मैरी कॉम
आप की अदालत शो में जब रजत शर्मा ने बताया कि उनके पूर्व पति ने आरोप लगाया था कि वह वही थीं जो उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती थीं, तो मैरी कॉम ने जवाब देते हुए कहा कि इतना झूठा इंसान है। उसने झूठ बोला, मैं ऐसा नहीं कह सकती क्योंकि मुझे राजनीति पसंद नहीं है।
मैरी कॉम ने कहा कि मैं खुद उसे कहीं नहीं ले गई। उसने मुझे मजबूर किया था। उसने मुझसे कहा था कि मुझे अमित शाह सर के पास ले चलो और अपने पति के लिए टिकट मांगो। मैं और एक मंत्री किरेन रिजिजू से भी मिलने गए थे। मैं उसकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसे कई और लोगों से भी मिलवाती रही। उन्होंने सबके सामने कहा, मैरी, आप चुनाव लड़ोगी तो हम टिकट देंगे, आपके पति के लिए टिकट नहीं देंगे।
पति के समर्थन में मैरी कॉम ने खर्च किए थे पैसे
रजत शर्मा ने पूछा कि आप कह रही हैं कि अमित शाह ने आपसे यह कहा? इस पर मैरी कॉम ने कहा कि अमित शाह ने नहीं बोला, एक मिनिस्टर हैं, शायद भूपेद्र यादव। उन्होंने मेरे पति के सामने यह कहा था। उसके बाद मेरे पति को टिकट नहीं मिला, फिर भी उसने चुनाव लड़ा। मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उसने मुझ पर लालची होने का आरोप लगाया। मैंने अपने अकाउंट से चुनाव लड़ने के लिए उसके समर्थन में 5-6 करोड़ रुपए खर्च किए थे। मैं उसे इतने पैसे नहीं देना चाहती थी, लेकिन मैंने आंख बंद करके उसका समर्थन किया। मैं जानती थी कि मेरा हित राजनीति में नहीं है।
यह भी पढ़ें: