Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कर्ज का नाम सुनकर क्यों कांप उठी थी मैरी कॉम? आप की अदालत में किया बड़ा खुलासा

कर्ज का नाम सुनकर क्यों कांप उठी थी मैरी कॉम? आप की अदालत में किया बड़ा खुलासा

भारत की दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम ने आप की अदालत शो में खुलकर अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पति को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 10, 2026 11:13 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 11:13 pm IST
Mary kom in aap ki adalat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मैरी कॉम

इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में दिग्गज भारतीय मुक्केबाज और लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मैरी कॉम मेहमान बनकर पहुंची थी। इंटरव्यू के दौरान मैरी कॉम से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने कई मुद्दों को लेकर सवाल किए। स्टार मुक्केबाज खिलाड़ी ने उन सभी सवालों का जवाब बेबाक अंदाज में दिया। बॉक्सिंग के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस शो में बातचीत के दौरान अपने पति को लेकर कई खुलासे किए।

मेरे पति ने पैसों का गलत इस्तेमाल किया- मैरी कॉम

इंटरव्यू के दौरान मैरी कॉम ने बताया कि उन्होंने क्यों 20 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अपने पति करुण ओन्खोलर से तलाक लिया। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करते रहे। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि करुण ओन्खोलर ने उनका बैंक अकाउंट खाली कर दिया। जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने बैंक खातों की जांच क्यों नहीं की, तो मैरी कॉम ने जवाब देते हुए बताया कि मैंने खातों की जांच इसलिए नहीं की, मैंने सोचा, वो मेरा पति है। मुझे लगा कि वह हमारी भलाई के लिए, अपने किसी काम के लिए पैसे निकालता होगा और खर्च कर रहा होगा।

मैरी कॉम के नाम पर उनके पति ने लिया था कर्ज

इस दौरान मैरी कॉम ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके पति ने उनके नाम पर बड़ा कर्ज भी लिया था। जब उन्हें इस बात का पता चला तब वह अंदर से कांप उठी थी। मैरी कॉम ने बताया कि उसने मेरे खाते से ही पैसे नहीं निकाले, उसने मेरे नाम पर बड़ा कर्ज भी ले लिया था, जब मुझे ये पता चला, मुझे कंपकंपी हुई। मुझे लगा कि ये सब क्या हो रहा है? मैं इस इंसान के साथ कैसे रहं? मैंने कितना बलिदान किया। मैं अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देख पाई। मां बन कर उन्हें ममता नहीं दे पाई, मां का प्यार अपने बच्चों को नहीं दे पाई। इतने बलिदान के बाद मैं ऐसे आदमी के साथ कैसे जिंदगी बिता सकूंगी, मैं कैसे खुश रह सकूंगी?

ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं मैरी कॉम

मैरी कॉम ने 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा 42 साल की बॉक्सर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 गोल्ड समेत 8 मेडल जीत चुकी हैं। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 गोल्ड जीतने वाले दुनिया की एकमात्र महिला बॉक्सर हैं। 2006 में उन्हें पद्म श्री, 2013 में पद्म भूषण और 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement