डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। अब तक फिल्म ने 1238 करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर एक रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है। धुरंधर के बाद प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' भी रिलीज हो गई है लेकिन इसकी कमाई धुरंधर के सामने बिल्कुल फीकी रही है। लेकिन अब एक ऐसी फिल्म भी आ रही है जो धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और कमाल हो गया। हम बात कर रहे हैं यश स्टारर फिल्म 'टॉक्सिक' की जिसके ट्रेलर ने यूट्यूब की एल्गोरिदम हिला दी है। फिल्म में बेहिसाब मारकाट से स्क्रीन को खून से सरावोर कर दिया है।
19 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर गीतू मोहनदास की फिल्म टॉक्सिक का टीजर 2 दिन पहले रिलीज हुआ था और खूब वायरल रहा था। 2 दिनों में इस ट्रेलर ने 7 करोड़ 59 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इनता ही नहीं अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही खून से सरावोर इस टीजर में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टीजर देखकर केजीएफ स्टार के फैन्स एक बार फिर उत्साहित हो गए हैं।
धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देगी चुनौती?
बीते साल 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अभी भी बरकरार है और लोग इस फिल्म को देख रहे हैं। हालांकि धुरंधर के बाद कई पॉपुलर फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म 'इक्कीस' भी बीते 1 जनवरी को रिलीज हुई थी। लेकिन कोई भी फिल्म धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को छू भी नहीं पाई। लेकिन अब टॉक्सिक से लोगों को उम्मीदें हैं कि ये फिल्म धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है। क्योंकि इससे पहले यश की फिल्में केजीएफ और केजीएफ 2 ने भी कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया था और सुपरहिट रही थी। अब टॉक्सिक से धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म टॉक्सिक उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।