Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, तेज रफ्तार ऑडी ने सब कुछ रौंद डाला; देखें VIDEO

जयपुर हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, तेज रफ्तार ऑडी ने सब कुछ रौंद डाला; देखें VIDEO

जयपुर के पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक ऑडी ने कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Amar Deep Published : Jan 10, 2026 02:05 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 02:05 pm IST
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना।

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऑडी कार ने कई लोगों को शुक्रवार की रात रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं अब हादसे का चौंकाने वाले CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे मौजूद लोगों को किस तरह से टक्कर मारी। पूरा मामला पत्रकार कॉलोनी के खरबास सर्कल के पास का बताया जा रहा है। यहां लोगों को टक्कर मारते हुए कार एक पेड़ से जा टकराई थी। 

वायरल वीडियो में अफरा-तफरी का मंजर

यह घटना तब हुई जब कथित तौर पर दूसरी कार से रेसिंग कर रही ऑडी एक रोड डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद वह 30 मीटर से ज़्यादा दूर तक सड़क किनारे मौजूद खाने के ठेले और स्टॉलों को रौंदती चली गई। सामने आए सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चलता है कि कार बेकाबू होकर चल रही थी। वहीं हादसे के दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। वहीं कार के रुकने से पहले 10 से ज़्यादा स्टॉल टूट गए। जारी सीसीटीवी फुटेज में हादसे से मची तबाही का पूरा खौफनाक मंजर देखा जा सकता है।

पीड़ितों की संख्या और अस्पताल में भीड़

भीलवाड़ा के रहने वाले और फूड स्टॉल पर हेल्पर का काम करने वाले रमेश बैरवा समेत दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। चार गंभीर रूप से घायल लोगों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी का इलाज जयपुरिया अस्पताल में किया गया। तीन लोगों को फर्स्ट एड के बाद छुट्टी दे दी गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ऑडी पूरी तरह से बर्बाद हो गई और पास में खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

ड्राइवर फरार, नशे का शक

राजस्थान के चुरू के बिजनेसमैन दिनेश रिनवा की यह तीन महीने पुरानी ऑडी थी। आरोप है कि वह और उसके दो साथी नशे की हालत में मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसने कार जब्त कर ली और मोबाइल फोन बरामद किए। अधिकारी फरार लोगों की तलाश कर रहे हैं, जबकि वीडियो से लोगों में गुस्सा भड़क रहा है।

यह भी पढ़ें-

हाई-फाई चोर! कार से आए बदमाशों ने चुराए थार के टायर, ईंट लगाकर हुए फरार

बीच हाइवे पर रील बनाती दिखीं 'इच्छाधारी नागिन', VIDEO वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement