कानपुर: यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कानपुर-लखनऊ एलीवेटेड रोड पर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाती युवतियों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवतियां एलीवेटेड रोड पर खुलेआम लेटकर नागिन डांस कर रही हैं। वहीं रोड पर आने-जाने वाले वाहनों के बीच जानलेवा रील बाजी घातक भी साबित हो सकती है। बता दें कि आए दिन सड़क पर रीलबाजी राहगीरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। वहीं सरेराह रोड पर डांस और रीलबाजी से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
नेशनल हाइवे पर बनाया वीडियो
पूरा मामला कानपुर से लखनऊ जाने वाले नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है। यहां युवतियों को अक्सर रोड पर रील बनाते हुए देखा जाता है। हालांकि इस बार इन रीलबाज युवतियों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। युवतियां अपनी जान जोखिम में डालकर नेशनल हाइवे पर वीडियो बना रही हैं। उनके इस कृत्य से राहगीरों की जान भी खतरे में है। वीडियो में दो युवतियां खुलेआम हाइवे पर नागिन डांस करती नजर आ रही हैं। नेशनल हाइवे पर निकलने वाले राहगीर भी किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए आगे निकल गए।
डायल 112 पर की शिकायत
वहीं दोनों युवतियां का नेशनल हाइवे पर नागिन डांस करने वाला वीडियो जमकर वायरल होने के बाद कानपुर और उन्नाव जिला पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। हालांकि हाइवे पर दोनों जिलों की सीमा के पास वीडियो बनाने की वजह से मामला दोनों जिलों की पुलिस के बीच अटका हुआ है। इसके बावजूद दोनों युवतियों पर कार्रवाई होना सुनिश्चित है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 112 नंबर पर इन युवतियों की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों जिलों की पुलिस इन युवतियों की सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पहचान करने में जुटी हुई है। (इनपुट- ज्ञानेंद्र शुक्ला)
यह भी पढ़ें-
आशिया को मोनू से मेले में हुआ प्यार, अब अंशिका बन रचाई शादी; मंदिर में कराया शुद्धिकरण
बिहार: फिल्मी स्टाइल में 50 लाख की लूट, पुल पर घेरकर घटना को दिया अंजाम; आरोपी फरार