Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. O Romeo Teaser: हाथ में गजरा, कान में बाली... मासी-क्लासी लुक में आया 'रोमियो', टीजर देख भूल जाएंगे 'कबीर सिंह'

O Romeo Teaser: हाथ में गजरा, कान में बाली... मासी-क्लासी लुक में आया 'रोमियो', टीजर देख भूल जाएंगे 'कबीर सिंह'

विशाल भारद्वाज की मल्टी-स्टारर 'ओ रोमियो' का टीजर जारी हो गयी है, जिसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, फरीदा जलाल,​​विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकारों की दमदार झलक देखने को मिल रही है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 10, 2026 01:17 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 01:17 pm IST
 shahid kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SHAHIDKAPOOR 'ओ रोमियो' का टीजर जारी।

2026 में एक और एक्शन थ्रिलर बड़े पर्दे पर धमाके को तैयार है, जिसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आने वाली है। हम बात कर रहे हैं 'ओ'रोमियो' की, जिसके साथ समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और अभिनेता शाहिद कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाके के लिए तैयार है। ये शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की साथ में चौथी फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित एक रोमांचक प्रेम कहानी है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया, जिसमें शाहिद कपूर ने अपने खूंखार अंदाज से हर किसी को हैरान कर दिया है।

'ओ रोमियो' का धमाकेदार टीजर जारी

शाहिद कपूर स्टारर O'Romeo का टीजर आज यानी 11 जनवरी को मेकर्स की ओर से जारी किया गया। कुल 1 मिनट 35 सेकंड का ये ट्रेलर दर्शकों को 'कबीर सिंह' की याद दिला रहा है। टीजर की शुरुआत शाहिद कपूर के साथ होती है, जो एक शिप में होते हैं। काउबॉय हैट, ब्लैक वेस्ट, टैटू से ढका शरीर और हिंसक अंदाज, लिए शाहिद कपूर का किरदार छोटू को पुकारते हुए बाहर आता है और दमदार अंदाज में गोलियों की बौछार शुरू कर देता है। शाहिद कपूर का अजीब, अनोखा मगर किलर लुक और  किरदार दर्शकों के बेहद पसंद आ रहा है।

इन कलाकारों की मौजूदगी ने लूटी वाहवाही

बता दें, इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। टीजर की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर के साथ ही नाना पाटेकर, दिशा पाटनी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी जैसे कलाकारों की झलक देखने को मिली। शाहिद के खूंखार लुक के साथ ही जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है फरीदा जलाल के डायलॉग की। 

पहले हिंसक फिर लवर बॉय बने शाहिद

टीजर के आखिरी हिस्से में तृप्ति डिमरी की एंट्री होती है, जिसके बाद शाहिद के किरदार का सॉफ्ट और रोमांटिक पक्ष देखने को मिलता है। उसकी आंखों में तृप्ति के किरदार के लिए लिए तड़प और चाहत साफ नजर आती है। फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं और फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ेंः कौन हैं Beatriz Taufenbach? यश की 'टॉक्सिक' के टीजर में इंटीमेट सीन देकर छाई मिस्ट्री गर्ल, इस देश से है ताल्लुक

Jana Nayagan की रिलीज से पहले थलपति विजय की इन मूवीज का रहा दबदबा, लगातार 8 फिल्मों ने कमाए 200 करोड़

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement