Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बांग्लादेश से तनाव सुलझाने को BCCI से मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह, सामने आया बड़ा अपडेट

बांग्लादेश से तनाव सुलझाने को BCCI से मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह, सामने आया बड़ा अपडेट

बांग्लादेश सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं भेजना चाहता है और इसको लेकर उसने दो पत्र भी आईसीसी को लिखे हैं। उसने आईसीसी से अनुरोध किया है कि उसके मुकाबले भारत से बाहर श्रीलंका में करवाए जाएं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 10, 2026 09:18 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 09:22 pm IST
jay shah- India TV Hindi
Image Source : AP जय शाह

Bangladesh Cricket Team: भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव अब क्रिकेट के मैदान पर भी उतर चुका है। जहां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने मैच भारत से बाहर करवाने की बात की है। इसके लिए बांग्लादेश की तरफ से दो पत्र आईसीसी को लिखे जा चुके हैं। अब NDTV के हवाले से खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि  बांग्लादेश के मुद्दे को सुलझाने के लिए आईसीसी चेयरमैन जय शाह बीसीसीआई के अधिकारियों से बैठक करेंगे।

बड़ौदा में होगी बैठक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बड़ौदा के क्रिकेट ग्राउंड में होगा और आईसीसी चेयरमैन जय शाह बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के विशेष अतिथि के रूप में शहर में मौजूद हैं। इसी वजह से वह पहले वनडे मैच के दौरान बीसीसीआई के अधिकारियों से बैठक करेंगे, जिसमें बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर भी बात होगी।

KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज

बांग्लादेश में छात्रों के आन्दोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा था और उन्हें भारत में शरण लेनी पड़ी थी। इसके बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया और उनकी टारगेट किलिंग होनी लगी। निर्दोष हिन्दुओं को भी मारा जाने लगा। इसके बाद हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में रोष बढ़ा। फिर बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बस इसके बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हरकत में आ गया और उसने आईसीसी को पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपने मैच भारत से बाहर रखने की मांग की। वहीं बांग्लादेश ने आईपीएल के मैचों के प्रसारण पर भी रोक लगा दी। बांग्लादेश ने अपनी टीम को भारत ना भेजने का बड़ा कारण सुरक्षा बताया।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप-सी में है बांग्लादेश की टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-सी में रखा गया है, जहां उनके अलावा इटली, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और नेपाल की टीमें भी मौजूद हैं। बांग्लादेशी टीम को आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 7 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें:

UP vs GG: जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने किया WPL 2026 का आगाज, एश्ले गार्डनर ने खेली मैच विनिंग पारी

पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन को लेकर उठे सवाल, डेविड वॉर्नर ने भी अंपायर से की बात

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement