कटोरी, चम्मच, गिलास, थाली जैसे छोटे-छोटे बर्तनों को धोने में जितना समय और जितनी मेहनत लगती है, कुकर को साफ करने में उससे ज्यादा समय और काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन फिर भी कुकर में उतनी चमक नहीं आती है। क्या आप भी अपने कुकर पर लगे तेल-मसाले के जिद्दी दाग आसानी से हटाना चाहते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आपका कुकर इतना साफ हो जाएगा कि एकदम नए जैसा लगने लगेगा।
असरदार साबित होगा हैक- सबसे पहले कुकर में पानी डालिए और फिर इस पानी को 2 से 3 बार उबाल लीजिए। अब कुकर में मौजूद उबले हुए पानी में एक स्पून डिटर्जेंट पाउडर और एक स्पून नमक डालिए। कुकर पर बहुत ज्यादा गंदगी है, तो आप हाफ नींबू के रस को भी इस पानी में एड कर सकते हैं। अब इस मिश्रण को फिर से 2 से 3 बार बॉइल करें। इस मिश्रण की मदद से कुकर पर जमा हुई गंदगी की पकड़ कमजोर हो जाएगी। इसके बाद कुकर के पानी को थोड़ा ठंडा होने दीजिए और फिर स्क्रब पैड से कुकर को रगड़कर आसानी से साफ कर लीजिए।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल- कुकर को आसानी से साफ करने के लिए वाइट कलर के टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लोहे के स्क्रबर को हल्का गीला कर इस पर टूथपेस्ट लगाएं और फिर कुकर को अच्छी तरह से स्क्रब करें। महज कुछ ही मिनटों में आपके कुकर पर लगे सारे दाग-धब्बे मिटने लग जाएंगे और कुकर चमकने लगेगा।
मददगार साबित होगी ट्रिक- कुकर में पानी और सिरका डालकर इस मिश्रण को बॉइल कर लीजिए। अब गैस बंद करके इस मिश्रण में बेकिंग सोडा भी एड कर लीजिए। जब ये मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए, तब फटाफट कुकर पर जमे जिद्दी दाग-धब्बों को रगड़िए। कुकर को साफ करते समय आपको भी महसूस होगा कि ज्यादा मेहनत किए बिना कुकर आसानी से चकाचक साफ हो गया।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।