Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. कुकर में जमे मसाले-तेल के दाग, तो अपनाएं ये कमाल की ट्रिक्स, मिनटों में चमक जाएगा Cooker

कुकर में जमे मसाले-तेल के दाग, तो अपनाएं ये कमाल की ट्रिक्स, मिनटों में चमक जाएगा Cooker

How to clean cooker: क्या आपको भी कुकर को साफ करने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है? अगर हां, तो आपको कुकर क्लीनिंग के लिए कुछ ट्रिक्स के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 07, 2026 05:28 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 05:28 pm IST
कैसे साफ करें कुकर?- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH कैसे साफ करें कुकर?

कटोरी, चम्मच, गिलास, थाली जैसे छोटे-छोटे बर्तनों को धोने में जितना समय और जितनी मेहनत लगती है, कुकर को साफ करने में उससे ज्यादा समय और काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन फिर भी कुकर में उतनी चमक नहीं आती है। क्या आप भी अपने कुकर पर लगे तेल-मसाले के जिद्दी दाग आसानी से हटाना चाहते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आपका कुकर इतना साफ हो जाएगा कि एकदम नए जैसा लगने लगेगा।

असरदार साबित होगा हैक- सबसे पहले कुकर में पानी डालिए और फिर इस पानी को 2 से 3 बार उबाल लीजिए। अब कुकर में मौजूद उबले हुए पानी में एक स्पून डिटर्जेंट पाउडर और एक स्पून नमक डालिए। कुकर पर बहुत ज्यादा गंदगी है, तो आप हाफ नींबू के रस को भी इस पानी में एड कर सकते हैं। अब इस मिश्रण को फिर से 2 से 3 बार बॉइल करें। इस मिश्रण की मदद से कुकर पर जमा हुई गंदगी की पकड़ कमजोर हो जाएगी। इसके बाद कुकर के पानी को थोड़ा ठंडा होने दीजिए और फिर स्क्रब पैड से कुकर को रगड़कर आसानी से साफ कर लीजिए।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल- कुकर को आसानी से साफ करने के लिए वाइट कलर के टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लोहे के स्क्रबर को हल्का गीला कर इस पर टूथपेस्ट लगाएं और फिर कुकर को अच्छी तरह से स्क्रब करें। महज कुछ ही मिनटों में आपके कुकर पर लगे सारे दाग-धब्बे मिटने लग जाएंगे और कुकर चमकने लगेगा।

मददगार साबित होगी ट्रिक- कुकर में पानी और सिरका डालकर इस मिश्रण को बॉइल कर लीजिए। अब गैस बंद करके इस मिश्रण में बेकिंग सोडा भी एड कर लीजिए। जब ये मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए, तब फटाफट कुकर पर जमे जिद्दी दाग-धब्बों को रगड़िए। कुकर को साफ करते समय आपको भी महसूस होगा कि ज्यादा मेहनत किए बिना कुकर आसानी से चकाचक साफ हो गया।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement