Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. अपने दिमाग को मजबूत बनाने और याददाश्त को तेज करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

अपने दिमाग को मजबूत बनाने और याददाश्त को तेज करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

How to strengthen mind and memory: अपनी याददाश्त और दिमाग को तेज करने के लिए रोजाना इन कुछ आदतों को अपनी जीवनशैली में शामिल करें

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 07, 2026 11:58 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 12:06 am IST
याददाश्त - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK याददाश्त

दिमाग की सेहत का सीधा असर हमारी याददाश्त, फोकस और सोचने की क्षमता पर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका दिमाग तेज़ रहे और याद रखने की ताकत बढ़े, तो इन आसान लेकिन असरदार टिप्स को ज़रूर फॉलो करें।

दिमाग को तेज करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

  • रेगुलर एक्सरसाइज़ करें: दिगमग को तेज करने के लिए फिजिकल मूवमेंट या एक्सरसाइज़ बहुत ज़रूरी है।यह न सिर्फ आपकी फिजिकल हेल्थ को थी करता है बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ भी सुधरती है। फिजिकल मूवमेंट ब्लड फ्लो बढ़ाकर और सीखने और याददाश्त से जुड़े न्यूरोकेमिकल्स को रिलीज़ करके दिमाग की हेल्थ को सपोर्ट करता है।

  • डाइट करें अच्छी: दिमाग को तेज करने के लिए अखरोट, खजूर, डार्क चॉकलेट के अलावा मेवे, बीज, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, फल, हल्दी और दूध-घी जैसी चीज़ें डाइट में शामिल करें, जो ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स से भरपूर होते हैं, ये याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाते हैं, जबकि जंक फूड से बचें और खूब पानी पिएं। 

  • समय पर सोएं और पूरी नींद लें: नींद अच्छी सेहत की नींव है। खराब नींद मानसिक सेहत पर भी असर डालती है। देर रात तक डूमस्क्रॉलिंग की आदत के कारण नींद को अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है। लेकिन नींद को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए या हल्के में नहीं लेना चाहिए। नींद याददाश्त को मज़बूत करने, भावनाओं को प्रोसेस करने और न्यूरोलॉजिकल रिकवरी में बड़ी भूमिका निभाती है। अनियमित नींद के पैटर्न से कंसंट्रेशन में कमी, कम मोटिवेशन और इमोशनल सेंसिटिविटी बढ़ सकती है। 

  • डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल कम करें: बहुत ज़्यादा डिजिटल एक्सपोज़र दिमाग को अलर्ट की हाई स्टेट में रखता है, जिससे डीप फोकस करने या रिकवर करने की उसकी क्षमता सीमित हो जाती है। 

  • मेडिटेशन और माइंडफुलनेस: दिमाग को तेज़ करने और याददाश्त बढ़ाने के लिए ध्यान और माइंडफुलनेस का अभ्यास बहुत प्रभावी है।यह दिमाग को शांत, करता है, तनाव घटाता है, और मस्तिष्क के मेमोरी वाले हिस्सोंको मज़बूत करता है.

  • दिमाग को चैलेंज करें: अपने दिमाग को शहरप बनाने के लिए ज़रूरी है की उसे चैलेंज करें। जैसे- पहेलियाँ हल करना, नई भाषा सीखना या नया शौक अपनाना दिमाग को चुनौती देता है।जिससे दिमाग में नए रास्ते बनते है।इससे मस्तिष्क की गतिविधि बढ़ती है जो याददाश्त, एकाग्रता को बढ़ाती है। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement