ईशान किशन बनाम शुभमन गिल, 27 वनडे मैचों के बाद ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड
ईशान किशन बनाम शुभमन गिल, 27 वनडे मैचों के बाद ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड
Written By: Abhishek Pandey@anupandey29
Published : Jan 07, 2026 11:36 am IST, Updated : Jan 07, 2026 11:36 am IST
Image Source : PTI
भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पर मौजूदा समय में सबसे ज्यादा फैंस की नजरें हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाड में जब से गिल को नहीं चुना गया उसके बाद से उनको लेकर चर्चा काफी देखने को मिल रही है। गिल आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं इसको लेकर सभी की नजरें हैं। वहीं ईशान किशन जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं उनके वनडे टीम में भी वापसी को लेकर कयास लग रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम आपको ईशान किशन और शुभमन गिल के वनडे में प्रदर्शन की तुलना करते हुए आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : PTI
ईशान किशन ने वनडे फॉर्मेट में अब तक 27 मुकाबले खेले हैं तो वहीं शुभमन गिल ने 58 वनडे मैच खेले हैं। ऐसे में हम आपको ईशान किशन और शुभमन गिल का 27-27 वनडे मैचों के बाद कैसा प्रदर्शन था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। ईशान किशन ने 27 वनडे मैचों की 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.40 के औसत से 933 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने 27 वनडे मैचों की 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 62.47 के औसत से 1437 रन बनाए थे।
Image Source : PTI
ईशान किशन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर की जाती है, जिसमें 27 वनडे मैचों के बाद उनका एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा जाए तो वह 210 रनों की पारी है। वहीं शुभमन गिल का 27 वनडे मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखा जाए तो वह 208 रनों की पारी है।
Image Source : PTI
ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों ही लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आते हैं, जिसमें दोनों ही काफी आसानी से बड़े शॉट खेलते हुए दिखाई दिए हैं। ईशान किशन ने 27 वनडे मैचों में खेलते हुए अब तक 33 छक्के और 95 चौके लगाए हैं। शुभमन गिल का इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 27 वनडे मैचों में 28 छक्के और 166 चौके लगाए हैं।
Image Source : PTI
ईशान किशन का 27 वनडे मैचों के बाद बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने एक शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। शुभमन गिल इस मामले में ईशान किशन से काफी आगे दिखाई देते हैं, जिसमें उन्होंने 27 वनडे मैचों में 4 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
Image Source : PTI
ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों का 27-27 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट देखा जाए तो उसमें दोनों के बीच कोई खास बड़ा अंतर देखने को नहीं मिलता है। ईशान किशन का 27 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट जहां 102.19 का रहा है तो वहीं शुभमन गिल का 27 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 104.05 का रहा था।