WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जो रूट निकले बहुत आगे, स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर
WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जो रूट निकले बहुत आगे, स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Jan 07, 2026 06:12 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 06:12 pm IST
Image Source : ap
इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का जलवा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नजर आ रहा है। चलिए जरा नजर डालते हैं कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं।
Image Source : getty
जो रूट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 74 मुकाबले खेलकर 6480 रन बनाने में सफलता हासिल की है। उनके नाम इस टूर्नामेंट में 23 शतक और 22 अर्धशतक हैं।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अब दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 59 मैच खेलकर 4552 रन पूरे कर लिए हैं। स्टीव स्मिथ के नाम 14 शतक और 20 अर्धशतक हैं। वे इस वक्त पैट कमिंस की गैरहाजिरी में टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। सीरीज के पांचवें मैच में उनके बल्ले से शानदार शतक आया है।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन अब थोड़ा पीछे हो गए हैं। मार्नस ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 58 मुकाबले खेलकर 4447 रन बना लिए हैं। मार्नस के नाम 11 शतक और 24 अर्धशतक हैं। पहले वे दूसरे नंबर पर हुआ करते थे, लेकिन अब तीसरे नंबर पर चले गए हैं।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड इस लिस्ट में नंबर चार पर बने हुए हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 57 मैच खेलकर 3900 रन पूरे कर लिए हैं। हेड ने 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वे भी कमाल का खेल दिखाते चले आ रहे हैं।
Image Source : getty
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अभी भी इस लिस्ट में नंबर पांच पर बने हुए हैं। स्टोक्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 62 मैच खेलकर 3800 रन बना लिए हैं। स्टोक्स ने आठ शतक और 19 अर्धशतक लगाने का काम अब तक किया है।