Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 30 साल के करियर में इस सुपरस्टार हीरोइन ने कभी नहीं किया अक्षय कुमार संग काम, अब जमेगी जोड़ी, OMG 3 में हुई एंट्री

30 साल के करियर में इस सुपरस्टार हीरोइन ने कभी नहीं किया अक्षय कुमार संग काम, अब जमेगी जोड़ी, OMG 3 में हुई एंट्री

अक्षय कुमार की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'ओह माई गॉड' एक बार फिर वापसी करने जा रही है। इस बार उनके साथ वो हीरोइन काम करने वाली है जिसने अपने 30 साल के लंबे करियर में उनके साथ कभी काम नहीं किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 08, 2026 06:27 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 06:27 pm IST
akshay kumar rani mukerji- India TV Hindi
Image Source : AKSHAY KUMAR INSTAGRAM, VIRAL BHAYANI अक्षय कुमार और रानी मुकर्जी।

अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने अपने लंबे करियर में लगभग हर हीरोइन के साथ काम किया, लेकिन एक सुपरहिट एक्ट्रेस ऐसी रहीं जिनके साथ काम करने से वो चूक गए थे, लेकिन अब उनके साथ काम करने वाली हसीनाओं की लिस्ट में वो नाम भी शामिल होने वाला है, जो अपने 30 साल के लंबे करियर में उनके साथ काम नहीं किया था। ऐसा नहीं था कि दोनों के बीच कोई समस्या थी, लेकिन कभी साथ काम करने का योग ही नहीं बना और अक्षय ने कई बार इस बात का जिक्र भी किया था कि उन्होंने अपने दौर की हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है, अगर किसी के साथ नहीं कि तो वो हैं रानी मुखर्जी, लेकिन अब दोनों साथ काम करते नजर आने वाले हैं और इसे बड़ी कास्टिंग के तौर पर देखा जा रहा है।

अब अक्षय-रानी साथ करेंगे काम

पिंकविला को एक्सक्लूसिव तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक रानी मुखर्जी अब ‘ओह माय गॉड 3’ की कास्ट का हिस्सा बन गई हैं। यह हाल के सालों की सबसे बड़ी और चर्चित कास्टिंग में से एक मानी जा रही है, क्योंकि इसके साथ ही 90 के दशक के दो आइकॉनिक सितारे रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार पहली बार एक बेहद बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह कई गुना बढ़ गया है। इस डेवलपमेंट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'यह हाल के सालों की सबसे बड़ी कास्टिंग में से एक है। ‘ओह माय गॉड’ अक्षय कुमार की सबसे पसंदीदा और खास फ्रेंचाइजी में से एक रही है, और रानी मुखर्जी के इससे जुड़ने से इसकी भव्यता और भी बढ़ गई है। रानी की मौजूदगी कहानी में गहराई, गंभीरता और एक नया नज़रिया जोड़ने वाली है।'

कब फ्लोर पर आएगी फिल्म

सूत्र के अनुसार फिल्म इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और उम्मीद की जा रही है कि 2026 के मध्य तक यह फ्लोर पर चली जाएगी। निर्देशक अमित राय इस बार पहले से कहीं ज्यादा दमदार और प्रासंगिक कहानी लेकर आ रहे हैं। सूत्र ने आगे बताया, 'अमित राय ने एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम किया है जो पिछली दोनों फिल्मों से बड़ी, ज्यादा रिलेवेंट और ज्यादा असरदार है। अक्षय कुमार शुरू से ही इस बात पर अड़े थे कि ‘OMG 3’ कहानी, इमोशन्स और परफॉर्मेंस, हर पहलू में पिछली फिल्मों से आगे होनी चाहिए। रानी मुखर्जी के जुड़ने से फिल्म की ताकत कई गुना बढ़ गई है।'

पहली दोनों किश्त को दर्शकों ने किया पसंद

‘ओह माय गॉड’ और ‘ओह माय गॉड 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर निर्देशक अमित राय के साथ इस चर्चित फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में वापसी कर रहे हैं। यह फ्रेंचाइजी अपनी सोचने पर मजबूर करने वाली कहानियों, सामाजिक संदेश और मनोरंजन के संतुलन के लिए जानी जाती है। दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब सराहना हासिल की थी और बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। अब मेकर्स का लक्ष्य इस फ्रेंचाइजी को एक और ऊंचे स्तर पर ले जाना है। रानी मुखर्जी जैसी सशक्त अभिनेत्री का फिल्म से जुड़ना इस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उनकी अभिनय क्षमता और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म की भावनात्मक गहराई को और मजबूत करने वाली है।

ये भी पढ़ें: पिता बनने के बाद विक्की कौशल को सताने लगी चिंता, कैटरीना कैफ के लाडले विहान ने बदली पापा की जिंदगी

महाराजा-दृश्यम से भी भयंकर है तगड़ी IMDb रेटिंग वाली फिल्म का सस्पेंस, दिमाग का अंजर-पंजर हिला देगा क्लाइमैक्स

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement