Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पिता बनने के बाद विक्की कौशल को सताने लगी चिंता, कैटरीना कैफ के लाडले विहान ने बदली पापा की जिंदगी, बोले- अब डर लगता है

पिता बनने के बाद विक्की कौशल को सताने लगी चिंता, कैटरीना कैफ के लाडले विहान ने बदली पापा की जिंदगी, बोले- अब डर लगता है

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ नए-नए पेरेंट्स बने हैं। हाल ही में इन्होंने अपने बेटे के नाम का भी ऐलान किया। अब विक्की कौशल ने अपनी चिंता भी जाहिर की है। बेटे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि विहान को लेकर उन्हें डर लगने लगा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 08, 2026 05:43 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 05:43 pm IST
katrina kaif vicky kaushal- India TV Hindi
Image Source : VICKY KAUSHAL INSTAGRAM कैटरीना कैफ और विक्की कौशल।

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जिंदगी में नवंबर 2025 एक बेहद खास मोड़ लेकर आया, जब यह स्टार कपल माता-पिता बना। 7 नवंबर को कैटरीना ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, जिससे दोनों की दुनिया पूरी तरह बदल गई। कुछ हफ्तों बाद, 7 जनवरी को विक्की और कैटरीना ने अपने बेटे का नाम सार्वजनिक किया विहान कौशल और फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की। हाल ही में जस्ट टू फिल्मी को दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने पिता बनने के अपने अनुभव पर खुलकर बात की। उन्होंने इस नए अध्याय को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद और एक जादुई एहसास बताया। विक्की ने स्वीकार किया कि वह अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि पिता होना वास्तव में क्या मायने रखता है, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें भावनात्मक रूप से पूरी तरह बदल दिया है।

इन दिनों क्या फील कर रहे विक्की

विक्की ने कहा, 'मैं अब भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि पिता बनने का असली मतलब क्या है। लेकिन अगर मैं एक बात कह सकता हूं तो वह यह है कि यह सबसे जादुई एहसास है। कई बार ऐसा लगता है कि इसे शब्दों में बयान करना नामुमकिन है। जो भावनाएं आप महसूस करते हैं, उनके लिए कोई एक सही शब्द या विशेषण नहीं होता। यह कई भावनाओं का मिला-जुला रूप है।' उन्होंने आगे बताया कि पिता बनने के बाद उनकी सोच और जिम्मेदारियों का एहसास भी बदल गया है। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी आप बेचैन महसूस करते हैं। कभी आपको लगता है कि अब आपको एक उदाहरण बनकर जीना होगा। कई बार मैं अपने हर छोटे-बड़े फैसले पर ध्यान देने लगता हूं और फिर कुछ पल ऐसे भी आते हैं जब लगता है कि जैसे हूं, वैसे ही ठीक हूं। लेकिन कुल मिलाकर यह अनुभव आपको भीतर से बदल देता है।'

यहां देखें पोस्ट

क्यों विक्की को लगने लगा है डर

विक्की कौशल ने यह भी साझा किया कि पिता बनने के बाद समय की कीमत उनके लिए और भी बढ़ गई है। विक्की बताते हैं, 'ऐसा लगता है जैसे अचानक समय बहुत कीमती हो गया है। आपकी जिंदगी का केंद्र बदल जाता है। अब हमेशा कोई है जो आपको वापस बुलाता है। पहली बार मुझे अपने फोन के खोने का डर लगने लगा है। पहले मुझे इसकी परवाह नहीं थी, लेकिन अब मेरे फोन में मेरे बच्चे की इतनी सारी तस्वीरें और वीडियो हैं कि मैं बस यही सोचता हूं, फोन कहीं खो न जाए।' उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि बच्चे के साथ बिताया हर पल अनमोल होता है। उन्होंने कहा, 'आप अपने बच्चे के साथ उस वक्त के लिए तरसते हैं। वह समय बेहद कीमती है। सच कहूं तो यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है।'

इस तरह किया बेटे के नाम का ऐलान

7 जनवरी को विक्की और कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की पहली झलक भी साझा की। हालांकि उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन तस्वीर में दोनों अपने बच्चे का छोटा सा हाथ थामे हुए नजर आए। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'हमारी रोशनी की किरण विहान कौशल। प्रार्थनाएं पूरी हुईं। जिंदगी खूबसूरत है। हमारी दुनिया एक पल में बदल गई। शब्दों से परे आभार।' फैंस ने न सिर्फ इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया, बल्कि कई लोगों ने बेटे के नाम विहान को विक्की की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में उनके किरदार मेजर विहान शेरगिल से भी जोड़ा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।

इस फिल्म में दिखे थे विक्की

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में ‘छावा’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में अपने दमदार अभिनय के लिए सराहना बटोरने वाले विक्की कौशल अब जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन में है और इसके 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: प्रिंस नरूला को क्या सच में पुलिस ने किया गिरफ्तार? सामने आया वायरल वीडियो का सच

Toxic vs Dhurandhar 2: राया और सुपर स्पाई की टक्कर में कौन आगे, 2026 के पहले महाक्लैश के लिए तैयार फैंस

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement