Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी भारतीय प्लेयर्स पहले ODI के लिए बड़ौदा पहुंचे, बड़ी वजह भी सामने आई

4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी भारतीय प्लेयर्स पहले ODI के लिए बड़ौदा पहुंचे, बड़ी वजह भी सामने आई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बड़ौदा के मैदान पर खेला जाएगा। यहां पर चार भारतीय प्लेयर्स को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी पहुंच चुके हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 08, 2026 09:14 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 11:47 pm IST
ravindra jadeja, shreyas iyer and rishabh pant- India TV Hindi
Image Source : PTI रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत

India vs New Zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है और यह मुकाबला बड़ौदा के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को छोड़कर वनडे टीम के सभी प्लेयर्स बड़ौदा पहुंच चुके हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे ये चारों प्लेयर्स

श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा चारों ही प्लेयर्स इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और यहां ये प्लेयर्स अपनी-अपनी राज्य टीमों का हिस्सा हैं। सभी भारतीय प्लेयर्स को 7 जनवरी तक बड़ौदा तक पहुंचना था। लेकिन व्यस्त होने की वजह से ये चारों प्लेयर्स अभी तक बड़ौदा नहीं पहुंच पाए हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि ये प्लेयर्स 9 जनवरी तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे ऋषभ पंत

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में श्रेयस अय्यर मुंबई के कप्तान थे। वहीं ऋषभ पंत ने दिल्ली की कमान संभाली थी। सिराज हैदराबाद की तरफ से खेल रहे थे, जबकि रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा थे। विजय हजारे ट्रॉफी का लीग चरण खत्म हो चुका है। दिल्ली, मुंबई और सौराष्ट्र ने नॉकआउट राउंड के लिए जगह बना ली है।

बुमराह और पांड्या को दिया गया रेस्ट

वनडे सीरीज के लिए नियमित कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने की वजह से नहीं खेले थे। तब कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली थी। स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर अपनी फिटनेस साबित की है। गेंदबाजी आक्रमण में प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

यह भी पढ़ें:

WPL 2026 शुरू होने से पहले ही बाहर हुई धाकड़ खिलाड़ी, टीम को लगा तगड़ा झटका

ICC ने 3 प्लेयर्स को खास अवॉर्ड के लिए माना काबिल, किया नॉमिनेट; स्टार भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement