थलापति विजय की आने वाली पॉलिटिकल एक्शन फिल्म जन नायकन को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन हिंदी दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। 09 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इसे मद्रास हाई कोर्ट से UA 16+ सर्टिफिकेट मिल चुका है। ऐसे में कुछ लोगों का यह सवाल है कि क्या यह फिल्म हिंदी में भी देखने को मिल पाएगी। यहां जानें आप ये फिल्म सिनेमाघरों में कितनी भाषा में देख सकते हैं।
जन नायकन हिंदी में होगी रिलीज
फिल्म को हिंदी में 'जन नेता' के नाम से रिलीज किया जाएगा और यह पैन-इंडिया फिल्म के रूप में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं जन नायकन का ट्रेलर भी हिंदी में जारी किया गया है, जिसमें जन नायकन के हिंदी वर्जन जन नेता का ऐलान किया गया था। बता दें कि फिल्म पहले 9 जनवरी को हिंदी सहित सभी भाषाओं में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज स्थगित कर दी गई है, नई तारीख को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है।
जन नायकन की क्यों टली रिलीज
09 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली जन नायकन अभी सेंसर सर्टिफिकेट विवाद और कोर्ट मामले की वजह से पोस्टपोन हुई थी, लेकिन आज इस फिल्म को UA 16+ सर्टिफिकेट मिल चुका है। वहीं, मद्रास हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को हटा दिया है। अपना फैसला सुनाते हुए, कोर्ट ने कहा कि CBFC चेयरपर्सन के पास फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजने का कोई अधिकार नहीं था। कोर्ट ने 6 जनवरी को जारी CBFC के लेटर को रद्द कर दिया और बोर्ड को तुरंत सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया।
भगवंत केसरी का रीमेक है जन नायकन?
03 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे बालकृष्ण स्टारर तेलुगु फिल्म 'भगवंत केसरी' का रीमेक बताया था। हालांकि इस पॉलिटिकल एक्शन फिल्म के डायरेक्टर एच विनोद ने सवालों का जवाब देते हुए न कहा कि 'जना नायकन' देखे बिना कोई भी नतीजा निकालने से पहले पूरी फिल्म रिलीज होने के बाद देखे लें।
ये भी पढे़ं-
Jana Nayagan को मिला UA सर्टिफिकेट, मद्रास हाई कोर्ट ने विजय की फिल्म पर सुनाया बड़ा फैसला
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप? एपी ढिल्लों की वजह से टूटा रिश्ता