भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जो लंबे समय के बाद पूरी तरह से फिट होकर कोर्ट में वापसी कर रही हैं उनका मलेशिया ओपन सुपर 1000 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। क्वालालंपुर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। पीवी सिंधु का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से मुकाबला था जो पहले सेट का मैच खत्म होने के बाद पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से मुकाबले में आगे नहीं खेलने का फैसला लिया जिससे पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई।
पीवी सिंधु ने पहले सेट को एकतरफा किया था अपने नाम
मलेशिया ओपन सुपर 1000 में पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी अपनी लय को बरकरार रखते हुए जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हुए मैच के पहले सेट को 21-11 से एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। इस मैच में अकाने यामागुची घुटने में ब्रेस लगाकर कोर्ट में खेलने पहुंची थी, लेकिन वह शुरुआत से ही काफी दर्द में देखी जा रही थी, जिसमें एक समय पीवी सिंधु 10-2 के अंतर से आगे चल रही थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने वापसी की तो कोशिश की लेकिन इंजरी के चलते वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। पीवी सिंधु तीन साल के लंबे अंतराल के बाद किसी सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की करने में कामयाब हो सकी हैं। वहीं अब सभी की नजरें उनके सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी रहने वाली हैं जहां उनका मुकाबला इंडोनिया या फिर चीन की खिलाड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विजेता खिलाड़ी से होगा।
चिराग और सात्विक पर अब सभी की नजरें
पीवी सिंधु के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ अब सभी की नजरें नंबर-1 भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर है, जिन्होंने भी टूर्नामेंट की शुरुआत काफी दमदार तरीके से की है। चिराग और सात्विक की जोड़ी का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सामना इंडोनेशिया की छठी वरियता प्राप्त फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी की जोड़ी से होगा, जिसमें सभी की नजरें इस मैच के परिणाम पर भी टिकी रहने वाली है।
ये भी पढ़ें
IPL की राह पर चला PSL, रिकॉर्ड तोड़ रकम में बिकी 2 टीमें, लीग में हैदराबाद और सियालकोट की एंट्री
वर्ल्ड कप के लिए आखिरी टीम का हुआ ऐलान, जानें सभी 16 टीमों का फुल स्क्वॉड, कौन बना कप्तान?