Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सर्दियों में बनाएं गुड़ का स्वादिष्ट हलवा, उठाएं गर्मागर्म हलवे का लुत्फ, बेहद आसान है रेसिपी

सर्दियों में बनाएं गुड़ का स्वादिष्ट हलवा, उठाएं गर्मागर्म हलवे का लुत्फ, बेहद आसान है रेसिपी

Gud ka halwa recipe: क्या आपने कभी गुड़ का हलवा खाया है? अगर नहीं, तो आपको इस स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी को सर्दियों के मौसम में जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 09, 2026 05:07 pm IST, Updated : Jan 09, 2026 05:07 pm IST
गुड़ का हलवा- India TV Hindi
Image Source : NIRMAL BHOJ/YT गुड़ का हलवा

क्या आप भी सूजी और बेसन का हलवा खाते-खाते बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं? अगर हां, तो गुड़ का हलवा आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। गुड़ का हलवा बनाने के लिए आपको ज्यादा फैंसी सामग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी। महज 15 से 20 मिनट में हलवा बन जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुड़ का हलवा बनाने के लिए हाफ कप गेहूं का आटा, हाफ कप गुड़, हाफ कप घी, थोड़ा सा इलायची पाउडर, 12-14 काजू, 2 बादाम की कतरन और एक कप पानी की जरूरत पड़ेगी।

पहला स्टेप- एक पैन में पानी और गुड़ डालिए। अब गैस ऑन करके गुड़ को अच्छी तरह से मेल्ट होने दीजिए।

दूसरा स्टेप- इसके बाद आपको कढ़ाई में घी को गर्म करना है। घी में आटा एड करके गैस की आंच को धीमा कर दीजिए।

तीसरा स्टेप- आपको आटे को सेक लेना है। आटे को लगातार चलाते रहना न भूलें वरना आटा जल सकता है।

चौथा स्टेप- लगभग 2 मिनट तक आटे को सेकने के बाद इसमें काजू एड कर लीजिए। धीरे-धीरे आटे का रंग गहरा बादामी हो जाएगा। 

पांचवां स्टेप- अब आपको आटे में गुड़ वाला पानी मिला लेना है। गैस की आंच को तेज कर गुड़ के हलवे को चलाते हुए पकाइए।

छठा स्टेप- कुछ ही मिनटों में गुड़ के हलवे का पानी सूख जाएगा। आखिर में गुड़ के हलवे के टेस्ट को बढ़ाने के लिए इलायची पाउडर को मिक्स करके ऊपर से बादाम की कतरन डाल दीजिए।

सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म गुड़ के हलवे का लुत्फ उठाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुड़ में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को गुड़ के हलवे का स्वाद काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement