Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सर्दियों में घंटों रखने पर भी कड़क नहीं होगी रोटी, बनाते वक्त अपनाएं ये तरीका, एकदम नरम रहेंगी रोटियां

सर्दियों में घंटों रखने पर भी कड़क नहीं होगी रोटी, बनाते वक्त अपनाएं ये तरीका, एकदम नरम रहेंगी रोटियां

Why Roti Becomes Hard: सर्दियों में जरा सी देर में रोटी ठंडी हो जाती हैं और ठंडी रोटी कड़क भी होने लगती है। अगर आपकी रोटियों के साथ भी यही समस्या है तो इन टिप्स को अपनाकर रोटियों को पूरे दिन मुलायम रख सकते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 09, 2026 03:30 pm IST, Updated : Jan 09, 2026 03:30 pm IST
रोटियों को मुलायम कैसे बनाएं- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK रोटियों को मुलायम कैसे बनाएं

जनवरी के महीने में गैस से उतरते ही रोटी ठंडी हो जाती है। मौसम इतना ठंडा है कि खाना मिनटों में ठंडा हो जाता है। ठंडी रोटी 1-2 घंटे रखने पर ही कड़क हो जाती है। इससे रोटी टूटने लगती है और स्वाद भी बदल जाता है। खाना ऑफिस ले जाने वाले या स्कूल-कॉलेज में लंच ले जाने वाले बच्चे इससे सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। जिनके घरों में खाना बनाने वाली मेड रहती हैं उन्हें भी ठंडी रोटियां खाने पर मजबूर होना पड़ता है। कई बार तो लोग ऐसी रोटियों को गाय को खिला देते हैं या फेंक देते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी रोटियों बिल्कुल भी सख्त नहीं होंगी। घंटों रखने के बाद भी रोटी मुलायम बनी रहेगी।

रोटियों को मुलायम रखने के टिप्स

आटे में मिलाएं ये चीजें- रोटी को मुलायम बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अच्छी तरह से आटा गूंथें। सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए आटा गूंथते वक्त थोड़ा दूध और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो आटे में थोड़ा तेल मिला सकते हैं। इससे रोटियां मुलायम घंटों रखने पर भी मुलायम बनी रहेंगी।

गैस की फ्लेम मीडियम रखें- रोटी सेंकने का तरीका भी रोटी को मुलायम और कड़ी बनाता है। रोटी को हमेशा मीडियम या हाई फ्लेम पर ही सेंकना चाहिए। तवे पर रोटी को ज्यादा देर न सेंकें। इससे रोटी कड़ी हो जाती है। तवे पर हाई फ्लेम पर रोटी को सेंकने के बाद गैस पर नीचे घुमाते हुए हल्का सेंक लें। इससे रोटी मुलायम बनेगी। 

सेंकते ही ढककर रखें- रोटियां खुली रहने से जल्दी ठंडी हो जाती है और सूख जाती है। ऐसी रोटियां कड़ी हो जाती है। इससे बचने के लिए रोटी को सेंकते ही तुरंत हॉटकेस में रखते जाएं और किसी सूती कपड़े से ढककर रखें। इससे रोटियों की भाप अंदर ही रहेगी और वह लंबे टाइम तक सॉफ्ट बनी रहेंगी।

रोटी पर घी लगाकर रखें- रोटी को मुलायम रखने के लिए हमेशा उन पर घी या मक्खन लगाकर रखें। घी लगाने से रोटी मुलायम रहती है। इससे रोटी का स्वाद भी बढ़ जाता है। इससे रोटी की नमी बनी रहती है। हालांकि घी की मात्रा कम ही रखें। रोटी पर घी या मक्खन लगाकर रखने से काफी देर तक सॉफ्ट रहती है। 

रोटियों को कैसे स्टोर करके रखें

रोटी बनाने बाद उन्हें सही तरीके से स्टोर करना भी जरूरी है। इसके लिए रोटी का खास बर्तन रखें जो अगर हॉटकेस हो तो अच्छा है। रोटी को नीचे और ऊपर दोनों तरफ के किसी सूती कपड़े में दबाकर रखें। रोटी को हमेशा किसी एयरटाइट कंटेनर में ही रखें। अगर रोटी को गर्म करना है तो तवे पर डालकर हल्का गर्म कर लें।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement