Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरानी लोगों के साथ हो रहे अत्याचार पर भड़के निर्वासित क्राउन प्रिंस, इंटरनेट ब्लैकआउट का किया विरोध; जताया ट्रंप का आभार

ईरानी लोगों के साथ हो रहे अत्याचार पर भड़के निर्वासित क्राउन प्रिंस, इंटरनेट ब्लैकआउट का किया विरोध; जताया ट्रंप का आभार

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट बंद करने सहित सभी संचार लाइनें काट दी गई हैं। इस बीच निर्वासित ईरानी क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने ईरान सरकार को आड़े हाथों लिया है। पहलवी ने कहा है कि उनके देश को लोगों की आवाज दबाई जा रही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 09, 2026 10:38 am IST, Updated : Jan 09, 2026 11:11 am IST
Iranian Crown Prince Reza Pahlavi- India TV Hindi
Image Source : ANI Iranian Crown Prince Reza Pahlavi

Iran Violent Protests: ईरान में सरकार के विरोधी प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। ईरान में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने सरकार की सख्ती का विरोध किया है। ईरानी सरकार ने प्रदर्शनों को दबाने के लिए पूरे देश में इंटरनेट बंद कर दिया है, टेलीफोन लाइनें काट दी हैं और यहां तक कि सैटेलाइट सिग्नल जाम करने की कोशिश की है। 

पहलवी ने जताया ट्रंप का आभार

रजा पहलवी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि लाखों ईरानी लोगों ने अपनी आजादी की मांग की, लेकिन शासन ने इसके जवाब में सभी संचार माध्यमों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने शासन को जवाबदेह ठहराने का वादा दोहराया है। साथ ही उन्होंने यूरोपीय नेताओं से अपील की है कि वो ट्रंप के कदम पर चलें, चुप्पी तोड़ें और ईरानी लोगों का मजबूती से समर्थन करें।

'मेरे देशवासियों की आवाज को दबने ना दें'

पहलवी ने कहा, "मैं आजाद दुनिया के नेता, राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देता हूं। अब अन्य नेताओं, खासकर यूरोपीय नेताओं, का समय आ गया है कि वो भी निर्णायक कदम उठाएं। ईरानी लोगों तक संचार बहाल करने के लिए सभी तकनीकी, वित्तीय और राजनयिक संसाधनों का इस्तेमाल करें, ताकि उनकी आवाज सुनी जा सके और उनकी इच्छा पूरी हो। मेरे बहादुर देशवासियों की आवाज को दबने ना दें।''

हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात तेहरान में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन शुरू होते ही इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गईं। बताया गया कि बड़े पैमाने पर विरोध रजा पहलवी की अपील के बाद भड़के, जिन्होंने लोगों से रात 8 बजे सड़कों या घरों से नारे लगाने का आह्वान किया था। 

प्रदर्शनकारियों को मिला अमेरिका का समर्थन

इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका उन सभी के साथ खड़ा है जो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने ईरानी सरकार से परमाणु कार्यक्रम पर वास्तविक बातचीत की अपील की।

ईरान में क्यों भड़के लोग

ईरान में विरोध प्रदर्शन बढ़ती महंगाई, आर्थिक संकट और दबाव के खिलाफ हो रहे हैं। कई प्रांतों में प्रदर्शन हिंसक झड़पों में बदल गए, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत और हजारों की गिरफ्तारी हुई है। विरोध पिछले 13 दिनों से जारी हैं और अब पूरे देश में फैल चुके हैं, जहां लोग शासन के खिलाफ "डेथ टू द डिक्टेटर" जैसे नारे लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

'...तो ईरान पर भीषण हमला करेगा अमेरिका', डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को क्यों दी ऐसी चेतावनी?

ईरान में भड़के लोग, बिगड़े हालात; देखें तस्वीरें

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement