Iran Protest LIVE: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। राजधानी तेहरान की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारी उमड़ पड़े हैं। विरोधी प्रदर्शन उग्र हो गया है और प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर आगजनी की है। पूरे ईरान में तनाव बढ़ता जा है। बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते पूरे ईरान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रदर्शन आर्थिक संकट, महंगाई और मुद्रा की गिरावट के खिलाफ शुरू हुए थे, लेकिन अब ये पूरे देश में शासन-विरोधी आंदोलन में बदल चुके हैं। ईरान से जुड़े हर अपडेट के लिए इंडिया टीवी की डिजिटल टीम के साथ बने रहें।