Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चलती बस के नीचे आया Zepto डिलीवरी बॉय, सिर कुचला और थम गईं सांसें; CCTV में कैद

चलती बस के नीचे आया Zepto डिलीवरी बॉय, सिर कुचला और थम गईं सांसें; CCTV में कैद

हैदराबाद के मेहंदीपट्टनम इलाके में भीषण सड़क हादसे में एक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की जान चली गई, जो Zepto के लिए काम करता था। दुर्घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 08, 2026 02:51 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 02:56 pm IST
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना- India TV Hindi
Image Source : X/@TGPWU सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मेहंदीपट्टनम इलाके में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय डिलीवरी एग्जीक्यूटिव अभिषेक की जान चली गई। अभिषेक Zepto के लिए काम करता था और दुर्घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर था। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था और भारी वाहनों की लापरवाही को उजागर किया है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना 5 जनवरी की है। शेखपेट का रहने वाला अभिषेक अपने दोपहिया वाहन से मेहंदीपट्टनम की मुख्य सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान गणेश ट्रेवल्स की एक निजी बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक बस के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। मेहंदीपट्टनम पुलिस ने निजी बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अन्य डिलीवरी पार्टनर्स से भी अपील की है कि वे सड़क पर चलते समय हमेशा हेलमेट पहनें और यातायात नियमों का पालन करें।

यूनियन का फूटा गुस्सा

इस घटना के बाद तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) ने प्लेटफॉर्म कंपनियों के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने इस हादसे पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कंपनियों की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, "10 मिनट की डिलीवरी समय पर शुरू होती है, 100 करोड़ के प्रोजेक्ट तुरंत लॉन्च होते हैं, लेकिन जब बात किसी मजदूर की जान और उसके परिवार को मुआवजे की आती है, तो ये कंपनियां पीछे हट जाती हैं।"

यूनियन की मांगें

  • अभिषेक के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए।
  • डिलीवरी के सख्त समय को खत्म किया जाए, क्योंकि इससे कर्मचारी दबाव में तेज गाड़ी चलाते हैं।
  • सभी गिग वर्कर्स के लिए उचित दुर्घटना बीमा अनिवार्य किया जाए।

ये भी पढ़ें-

जहां चल रही ED की रेड, वहां पहुंच गईं ममता बनर्जी, आखिर क्या है इस ग्रीन फाइल में?

RRB, रेलवे, बिहार सरकार समेत 40 विभागों के नाम पर दे रहे थे नौकरी, ED कार्रवाई में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement