Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RRB, रेलवे, बिहार सरकार समेत 40 विभागों के नाम पर दे रहे थे नौकरी, ED कार्रवाई में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा

RRB, रेलवे, बिहार सरकार समेत 40 विभागों के नाम पर दे रहे थे नौकरी, ED कार्रवाई में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा

यह गिरोह सरकारी नौकरियों के नाम पर लोगों को ठग रहा था। शुरुआती जांच में यह घोटाला भारतीय रेलवे के नाम पर सामने आया था।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Malaika Imam Published : Jan 08, 2026 02:25 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 03:02 pm IST
ईडी पटना की छापेमारी- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) ईडी पटना की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह के खिलाफ देश भर में तलाशी अभियान शुरू किया है। यह गिरोह सरकारी नौकरियों के नाम पर लोगों को ठग रहा था। शुरुआती जांच में यह घोटाला भारतीय रेलवे के नाम पर सामने आया था, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर खुलासा हुआ कि गिरोह ने 40 से ज्यादा सरकारी संगठनों और विभागों के नाम का दुरुपयोग कर ठगी की।

इनमें वन विभाग, RRB, भारतीय डाक, आयकर विभाग, हाई कोर्ट, PWD, बिहार सरकार, DDA, राजस्थान सचिवालय समेत कई अन्य विभाग शामिल हैं।

जांच एजेंसी के अनुसार, आरोपी सरकारी डोमेन से मिलते-जुलते फर्जी ईमेल अकाउंट बनाकर उम्मीदवारों को ज्वॉइनिंग लेटर भेजते थे। भरोसा जीतने के लिए कुछ पीड़ितों को 2 से 3 महीने तक शुरुआती सैलरी भी दी गई। पीड़ितों को रेलवे में RPF, TTE, टेक्नीशियन जैसे पदों पर नियुक्ति का झांसा दिया जाता था।

ED के मुताबिक, इस मामले में देश भर के 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। 

छापेमारी के स्थान इस प्रकार हैं-

  • बिहार: मुजफ्फरपुर (1), मोतिहारी (2)
  • पश्चिम बंगाल: कोलकाता (2)
  • केरल: एर्नाकुलम, पांडलम, अडूर और कोडूर (4)
  • तमिलनाडु: चेन्नई (1)
  • गुजरात: राजकोट (1)
  • उत्तर प्रदेश: गोरखपुर (2), प्रयागराज/इलाहाबाद (1), लखनऊ (1)

प्रवर्तन निदेशालय को आशंका है कि इस संगठित गिरोह ने देश भर में सैकड़ों युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच की जा रही है और तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

सीतापुर में SP को बड़ा झटका, 20 साल पुराने जिला कार्यालय को खाली करने का आदेश

VIDEO: हैदराबाद में जब्त हुआ 1,000 लीटर भेड़ बकरी का खून, जिंदा जानवरों से निकाला जा रहा था

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement