सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों और वेब सीरीज देखने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। आज के दर्शक हर हफ्ते नई और दमदार कंटेंट की तलाश में रहते हैं और इसी कड़ी में इस हफ्ते उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। काफी समय से चर्चा में बनी मलयालम फिल्म ‘मीशा’अब ओटीटी पर मौजूद है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर ली थीं और फिर ओटीटी पर आने के बाद भी यह दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुई। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी, IMDb रेटिंग, स्टार कास्ट और ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी।
शानदार अभिनय के चलते मिली 7.1 रेटिंग
‘मीशा’ की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार IMDb रेटिंग है। फिल्म को IMDb पर 7.1 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो किसी भी फिल्म के लिए शानदार है। यही वजह है कि रिलीज से पहले ही यह फिल्म सिनेमा प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई थी। फिल्म का निर्देशन एमसी जोसेफ ने किया है, जिन्होंने एक मजबूत और संवेदनशील कहानी को बेहद प्रभावशाली अंदाज में पर्दे पर उतारा है। फिल्म में कथिर, शाइन टॉम चाको और सुधी कोप्पा जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। तीनों कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है और यही कारण है कि दर्शक फिल्म से भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। खासतौर पर शाइन टॉम चाको के अभिनय की काफी सराहना हो रही है, जो एक बार फिर साबित करता है कि वह मलयालम सिनेमा के सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में से एक हैं।
समाजिक मुद्दे भी उठाती है फिल्म
‘मीशा’ को भले ही छोटे बजट में बनाया गया हो, लेकिन इसकी कहानी और प्रस्तुति किसी बड़े बजट की फिल्म से कम नहीं लगती। यह सिर्फ एक एक्शन या थ्रिलर फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें दोस्ती, ईर्ष्या, राजनीति, वर्ग संघर्ष और अहंकार जैसे गहरे सामाजिक और मानवीय पहलुओं को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म यह दर्शाती है कि कैसे दोस्तों के बीच पनपने वाली प्रतिस्पर्धा, सत्ता की भूख और भीतर छिपी नकारात्मक भावनाएं रिश्तों को तोड़ने का काम करती हैं। निर्देशक ने इन जटिल भावनाओं को बेहद सटीक तरीके से पेश किया है, जिससे कहानी और भी प्रभावशाली बन जाती है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट (Sun NXT) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पहले ही फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसके अलावा फिल्म मनोरमा, प्राइम वीडियो और ओटीटी प्ले प्राइम पर भी मौजूद है। कई दर्शकों और समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म आने वाले समय में कल्ट स्टेटस हासिल कर सकती है। दमदार कहानी, बेहतरीन निर्देशन और शानदार अभिनय के चलते यह फिल्म उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो हल्के-फुल्के मनोरंजन से हटकर कुछ गहराई और सोचने पर मजबूर करने वाला सिनेमा देखना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: क्लाइमैक्स देख खुला रह जाएगा जबड़ा, हीरो ही लगता है विलेन, एक्शन से भरी इस थ्रिलर को मिली है 8.3 IMDb रेटिंग