Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोवा में क्या नई गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रहे कार्तिक आर्यन, करीना ने खुद दिया डिजिटल जासूसों को जवाब, बोलीं- मैं उसकी...

गोवा में क्या नई गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रहे कार्तिक आर्यन, करीना ने खुद दिया डिजिटल जासूसों को जवाब, बोलीं- मैं उसकी...

गोवा वेकेशन से कार्तिक आर्यन की कई तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल गईं। इन तस्वीरों में कार्तिक आर्यन बीच पर नजर आए थे, इनमें ही लोगों को कुछ ऐसा दिखा कि नेटिजन्स ने मिस्ट्री गर्ल खोज ली और डेटिंग की अफहावें तेज हो गईं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 06, 2026 02:37 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 02:37 pm IST
kartik aaryan- India TV Hindi
Image Source : KARTIK AARYAN INSTAGRAM कार्तिक आर्यन।

बॉलीवुड में अफवाहों का बाजार अक्सर फिल्मों से भी ज्यादा अप्रत्याशित होता है और कार्तिक आर्यन के लिए 2026 की शुरुआत काफी हलचल भरी रही है। उनकी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिलने के बाद गोवा में वेकेशन मना रहे हैं। इस बीच उन पर डिजिटल जासूसों की नजर पड़ गई हैं, जिन्होंने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया। डिजिटल माइक्रोस्कोप के नीचे अब कार्तिक आर्यन की पर्सन लाइफ आ चुकी है और लोग उनकी तस्वीरें देखने के बाद मिस्ट्री गर्ल के बारे में चर्चाएं करने लगे हैं।

क्या हुआ?

कार्तिक के गोवा वेकेशन से एक आरामदेह बीच स्नैप शेयर करने के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई। हालांकि वह पूरी तरह से सहज दिख रहे थे, लेकिन फैंस ने उनकी पोस्ट और करीना कुबिलियूट नाम की एक महिला द्वारा शेयर की गई पोस्ट के बीच अजीब समानताएं देखीं, जो कथित तौर पर ग्रीस की रहने वाली है और अब यूके में पढ़ रही है। रेडिट थ्रेड्स ने जल्दी ही सबूतों को खंगालना शुरू कर दिया। यूज़र्स ने दोनों तस्वीरों में समुद्र का एंगल, एक जैसे बीच बेड और मैचिंग तौलिये की जगह की तुलना की। इस चर्चा को और बढ़ाते हुए, फैंस ने आरोप लगाया कि अफवाहें फैलने तक कार्तिक ने करीना को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था, जिसके बाद कथित तौर पर अनफॉलो कर दिया। हालांकि शुरू में दोनों में से किसी ने भी अटकलों की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन मिस्ट्री गर्ल ने निश्चित रूप से इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी।

kartik aaryan karina

Image Source : DIKSHA KANDPAL/ X
सामने आए पोस्ट में करीना का जवाब।

रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि कहानी में एक बड़ा मोड़ आया है। अफवाह वाली गर्लफ्रेंड ने अब साफ तौर पर कहा है कि वह असल में गर्लफ्रेंड नहीं है। एक नेटिजन द्वारा पोस्ट किए गए एक नए स्क्रीनशॉट वाले पोस्ट पर करीना ने कमेंट किया और सच्चाई बता दी। उन्होंने कमेंट में लिखा, 'मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं।' ओरिजिनल पोस्ट में कार्तिक के बारे में कई अन्य डिटेल्स का भी दावा किया गया था, जिनमें से किसी की भी आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि नहीं की है। यह पोस्ट दीक्षा कांडपाल ने शेयर की थी, जिसने इसे एक तीखे कमेंट के साथ कैप्शन दिया, 'कार्तिक आर्यन की एक्स/फ्लिंग/दोस्त कहती है कि उसका छोटा पीपी है। उसकी अब अफवाह वाली 17 साल की गर्लफ्रेंड करीना साफ करती है कि वह उसकी गर्लफ्रेंड नहीं है lol।'

प्रोफेशनल रुकावट

यह पर्सनल लाइफ ड्रामा ऐसे समय में आया है जब कार्तिक की प्रोफेशनल स्थिति जांच के दायरे में है। एक्टर को आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ रोमांटिक ड्रामा तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (2025) में देखा गया था। उनकी रियल लाइफ हिस्ट्री के बाद हाई उम्मीदों के बावजूद, फिल्म को बड़े पैमाने पर एक ब्लॉकबस्टर फ्लॉप माना गया, जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। चाहे ये अफवाहें वेकेशन के संयोग का मामला हों या सोशल मीडिया ट्रेल को गलत समझने का, एक बात निश्चित है: कार्तिक के लिए, स्पॉटलाइट कभी सच में कम नहीं होती, भले ही बॉक्स ऑफिस के नंबर कम हो जाएं।

ये भी पढ़ें:  गोवा में किसके साथ वेकेशन पर कार्तिक आर्यन? फैंस ने खोज निकाली मिस्ट्री गर्ल

25 साल में कितना बदल गया 'कभी खुशी कभी गम' का लड्डू, किया कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन, जया बच्चन भी नहीं पहचान पाएंगी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement