Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पोंगल वीक में होगा सबसे बड़ा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर होगी 2 सुपरस्टार्स की टक्कर, किसे मिलेगा जनता का प्यार?

पोंगल वीक में होगा सबसे बड़ा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर होगी 2 सुपरस्टार्स की टक्कर, किसे मिलेगा जनता का प्यार?

साल 2026 का आगाज हो चुका है और बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार्स आपस में टकराने के लिए तैयार हैं। पोंगल वीक में दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं, जिन पर फैंस की नजरें भी टिकी हुई हैं। अब देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 06, 2026 11:25 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 11:25 pm IST
thalapathy vijay- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ACTORPRABHAS/@ACTORVIJAY बॉक्स ऑफिस पर होगी प्रभास, थलापति विजय की टक्कर

बॉलीवुड में 2026 का आगाज 'इक्कीस' के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को काफी निराश किया। लेकिन, दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर 2025 में रिलीज हुई 'धुरंधर' अब भी धूम मचाए हुए है। वहीं साउथ की बात की जाए तो साउथ इंडस्ट्री बेहद धमाकेदार अंदाज में 2026 का स्वागत कर रही है। जी हां, पोंगल वीक में बॉक्स ऑफिस पर साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच भयंकर टक्कर होने वाली है, अब देखना ये होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स में से बाजी कौन मारता है। सिनेमाघरों में 9 जनवरी की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, पहली तो प्रभास स्टारर 'द राजा साब' और दूसरी थलापति विजय की 'जना नायकन'। इन दो सुपरस्टार्स की फिल्मों के क्लैश ने सबके दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं।

पोंगल वीक में बड़ा धमाका

प्रभास की 'द राजा साब' और थलापति विजय की 'जना नायकन'। दोनों ही फिल्में काफी अलग-अलग जॉनर की हैं। एक तरफ प्रभास की फिल्म है, जो हॉरर कॉमेडी है तो वहीं थलापति विजय की फिल्म पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है। लेकिन, इसके बाद भी इन दोनों फिल्मों के टक्कर की गूंज हर तरफ है। प्रभास के साथ द राजा साब में संजय दत्त और जरीना वहाब भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे और थलापति विजय के साथ पूजा हेगड़े, ममिता बैजू और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आएंगे।

द राजा साब

मारुति के निर्देशन में बनी 'द राजा साब' की बात करें तो प्रभास के साथ इस फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और जरीना वहाब नजर आएंगे। मेकर्स ने इस फिल्म पर 400 करोड़ की भारी-भरकम रकम लगाई है। ये एक हॉरर-कॉमेडी है, जो कई बार टलने के बाद अब जाकर पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

द राजा साब को जना नायकन देगी टक्कर

सुपरस्टार थलापति विजय की 'जना नायकन' भी 9 जनवरी 2026 को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए थलापति विजय ने फैंस को जबरदस्त ट्रीट दी। ये फिल्म सुपरस्टार के फैंस के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि ये उनकी आखिरी फिल्म है। इस फिल्म के बाद थलापति विजय पूरी तरह से अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देंगे। थलापति विजय की इस फिल्म के चर्चा में होने की कई वजहें हैं। पहली वजह तो ये कि ये थलापति विजय की राजनीति में एंट्री से पहले आखिरी फिल्म है, वहीं दूसरा ये कि इसे नंदमुरी बालकृष्ण की 'भगवंत केसरी' की रीमेक बताया जा रहा है। दोनों का ट्रेलर भी काफी मेल खाता है, जिसके चलते ये चर्चाएं जोरों पर हैं। वहीं तीसरी वजह है प्रभास की द राजा साब से इसकी टक्कर, जो दक्षिण सिनेमा के सबसे बड़े क्लैश में से एक है।

ये भी पढे़ंः लंबे समय बाद सेट पर लौटीं कंगना रनौत, फिर दर्शकों के दिलों में भरेंगी देशभक्ति का जोश, शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

नीता अंबानी के इवेंट में पहुंचे अमिताभ बच्चन, हार्दिक पांड्या ने GF माहिका से कराई मुलाकात, गपशप का वीडियो वायरल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement