India U19 vs South Africa U19 ODI: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के दौरे बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने तीसरा यूथ ODI बड़े अंतर से अपने नाम करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली। वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कारनामा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए। भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 74 बॉल खेलकर 127 रनों की जबरदस्त पारी खेली, वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज एरॉन जार्ज ने 106 बॉल पर 118 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत ही टीम इंडिया इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई है। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम 35 ओवर में सिर्फ 160 रनों पर ढेर हो गई।