Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बस एक महीने तक शराब से बना लीजिए दूरी, शरीर में दिखाई देने लगेंगे ये बदलाव, सेहत भी सुधरने लगेगी

बस एक महीने तक शराब से बना लीजिए दूरी, शरीर में दिखाई देने लगेंगे ये बदलाव, सेहत भी सुधरने लगेगी

Stay away from alcohol for one month: क्या आप जानते हैं कि अगर आपने एक महीने तक शराब नहीं पी तो आपके शरीर पर और आपकी सेहत पर कितने सारे पॉजिटिव असर पड़ सकते हैं?

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 07, 2026 11:31 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 11:31 pm IST
शराब से बनाएं दूरी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK शराब से बनाएं दूरी

शराब पीने से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। सभी लोग शराब पीने से सेहत को पहुंचने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानते हुए भी शराब पीने की आदत को छोड़ नहीं पाते हैं। लेकिन अगर आप महज एक महीने तक शराब से दूरी बनाने में सफल हो पाए, तो आपको खुद-ब-खुद अपने शरीर पर पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेंगे। आपकी सेहत को चौतरफा लाभ मिलेंगे और फिर एक महीने के बाद आप खुद ही शराब पीने की आदत को छोड़ने का फैसला कर लेंगे।

वेट लॉस और साउंड स्लीप- शराब पीने से वजन बढ़ने लगता है और लोग मोटापे की चपेट में आ जाते हैं। अगर आपने शराब पीना छोड़ दिया, तो वजन घटाने में काफी मदद मिल सकती है। शराब से दूरी बना लेने से अच्छी नींद आने लगती है यानी आपकी स्लीप क्वॉलिटी इम्प्रूव होती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शराब से दूरी, न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ के लिए बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हो सकती है।

कम होगा बीमारियों का खतरा- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक शराब की ऐसी कोई मात्रा नहीं है, जिसे सुरक्षित माना जा सके। अगर आप शराब पीना छोड़ देते हैं, तो दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। शराब से दूरी बना लेना, आपके लिवर और आपकी किडनी के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

गौर करने वाली बात- शराब पीने से शरीर के कई अंग बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं। ज्यादा शराब पीने की आदत, फैटी लिवर और सिरोसिस जैसी बीमारियों के खतरे को बढ़ा सकती है। अगर आप बहुत शराब पीते हैं, तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी आपके ऊपर कभी भी हमला बोल सकती है। कुल मिलाकर अगर आप अपनी सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो शराब से दूरी बना लेने में ही आपकी भलाई है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement