Vijay Hazare Trophy 8th January Matches Live Score: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के जारी मौजूदा सीजन में 8 जनवरी को ग्रुप स्टेज के सभी आखिरी मैच खेले जा रहे हैं। कुछ टीमें जहां पहले ही नॉकआउट स्टेज के लिए अपनी जगह को पक्का कर चुकी हैं, तो वहीं कुछ का फैसला आज हो जाएगा। 8 जनवरी को खेले जा रहे मैचों में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी मैदान पर खेलने उतरे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नजरें श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या पर रहने वाली हैं। अय्यर जिनको न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है वह 8 जनवरी को पंजाब और मुंबई के बीच हो रहे मैच में खेल रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या जो बड़ौदा टीम की तरफ से खेल रहे हैं तो वह चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में खेल रहे हैं।
यहां पर क्लिक कर देखिए विजय हजारे ट्रॉफी में 8 जनवरी के मैचों का लाइव स्कोर