Tilak Varma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का 11 जनवरी से बड़ौदा में आगाज होगा। ODI सीरीज 18 जनवरी को समाप्त होगी। इसके बाद 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी, जिसका 21 जनवरी से नागपुर में आगाज होगा। इस सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा बाहर हो गए हैं। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को चोट के चलते सीरीज के पहले तीन T20I मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है। BCCI ने यह जानकारी दी है।
BCCI के बयान के मुताबिक, तिलक वर्मा की वापसी और बाकी दो मैचों में उपलब्धता का फैसला उनकी फिटनेस प्रोग्रेस पर निर्भर करेगा। उनकी कंडीशन और स्किल को ट्रेनिंग फेज के दौरान बारीकी से परखा जाएगा।
अंतिम दो मैचों पर सस्पेंस
सीरीज के आखिरी दो T20I मुकाबलों में तिलक वर्मा खेल पाएंगे या नहीं, इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रखे हुए है और पूरी तरह फिट होने पर ही उन्हें मैदान पर उतरने की मंजूरी दी जाएगी। तिलक वर्मा हाल के समय में भारत के लिए T20 फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं। ऐसे में शुरुआती मैचों से उनका बाहर होना टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तिलक वर्मा कब तक पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर पाते हैं।
तिलक वर्मा ने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 दिसंबर को खेला था। इसके बाद उन्होंने 3 और 6 जनवरी को हैदराबाद के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में बतौर कप्तान दो मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक आया।
IND vs NZ T20I सीरीज का शेड्यूल
- 21 जनवरी: नागपुर, वीसीए स्टेडियम, शाम 7:00 बजे (IST)
- 23 जनवरी: रायपुर, एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम, शाम 7:00 बजे (IST)
- 25 जनवरी: गुवाहाटी, बारसापारा स्टेडियम, शाम 7:00 बजे (IST)
- 28 जनवरी: विशाखापत्तनम, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, शाम 7:00 (IST)
- 31 जनवरी: तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड स्टेडियम, शाम 7:00 बजे (IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें:
वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ, लेकिन वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगी कमान
WPL 2026 शुरू होने से पहले ही बाहर हुई धाकड़ खिलाड़ी, टीम को लगा तगड़ा झटका