वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का क्लासिक गाना संदेशे आते हैं रिलीज हुआ और खूब वायरल रहा। इस गाने में वरुण धवन अपनी ओवरएक्टिंग को लेकर ट्रोलर हो रहे हैं। लेकिन धुरंधर के पावर स्टार एक्टर अक्षय खन्ना इसी गाने पर 28 साल पहले कमाल दिखा चुके हैं। अब वरुण धवन ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
अक्षय खन्ना ने किया था कमाल
बता दें कि साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था और 65 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म में अक्षय खन्ना ने सेकेंड लुटिनेंट धरमवीर सिंह का किरदार निभाया था। संदेशे आते हैं गाने में भी अक्षय खन्ना एक्टिंग करते दिखे थे। ये फिल्म अक्षय खन्ना के किरयर में मील का पत्थर साबित हुई थी। इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' में अपने किरदार रहमान डकैत को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अक्षय खन्ना फिल्म बॉर्डर में एक देशभक्त के रोल में दिखे थे। अक्षय की डेब्यू फिल्म हिमालय पुत्र कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद अक्षय ने 'बॉर्डर' की और कमाल हो गया। अब 'बॉर्डर 2' भी बनकर तैयार है और 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी की जगह उनके बेटे अयान शेट्टी नजर आने वाले हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ के साथ वरुण धवन भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। साथ ही सनी देओल भी अपने दमदार किरदार के साथ दिखेंगे।
ट्रोल्स को वरुण धवन ने दिया जवाब
फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना संदेशे आते हैं हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में वरुण धवन के एक्सप्रेशन को ओवरएक्टिंग बताते हुए ट्रोल किया जा रहा है। अब वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गाने और टीजर पर बरसाए गए प्यार के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, मेजर होशियार सिंह दहिया। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। कमेंट सेक्शन में वरुण ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया और कहा कि आपकी वजह से मेरा गाना हिट हो गया इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। बता दें कि 'बॉर्डर 2' इसी महीने की 23 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढे़ं-
इमरान हाशमी को इमिग्रेशन चेक में क्यों होती थी मुश्किल, किया खुलासा, बोले- मैं किसी ऐसे व्यक्ति...