अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज डेट आखिरकार आ चुकी है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा बहुत ही मजेदार अंदाज में की है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसे बड़े पर्दे पर देखने का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 2007 की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' के बाद अब खिलाड़ी कुमार 'भूत बंगला' से धूम मचाने को तैयार हैं, जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है तब से यह चर्चा में बनी हुई है।
भूत बंगला की रिलीज डेट
अक्षय कुमार, तब्बू, वामिका गब्बी, परेश रावल, राजपाल यादव, जिस्सू सेनगुप्ता और असरानी जैसे शानदार कलाकारों से सजी 'भूत बंगला' पहले 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होने वाली थी। अब 14 साल बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार फिर धमाका करने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'बंगले से एक खबर आई है! दरवाजे 15 मई 2026 को खुलेंगे। सिनेमाघरों में मिलते हैं #BhoothBangla।'
मौत के बाद असरानी इन फिल्मों में आएंगे नजर
खास बात यह है कि यह फिल्म वेटरन एक्टर असरानी की आखिरी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस में से एक है, जिनका 20 अक्टूबर, 2025 को निधन हो गया था। वह प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म 'हैवान' में भी नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की VVAN: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट से टकराएगी, जो बालाजी टेलीफिल्म्स का ही प्रोडक्शन है। इसका निर्देशन 'पंचायत' फेम दीपक कुमार मिश्रा और अरुणभ कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी जंगल के ईद-गिर्द घूमती है।
भूत बंगला की बेहतरीन टीम
शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार ने बालाजी टेलीफिल्म्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले 'भूत बंगला' को प्रोड्यूस किया है। इसे फारा शेख और वेदांत बाली ने को-प्रोड्यूस किया है, जबकि कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखा है।
ये भी पढे़ं-
यश ने 40वें जन्मदिन पर क्यों कैंसिल की फैन मीट? 'टॉक्सिक' है वजह, बोले- पिछले कुछ सालों से...
यामी गौतम और तारा सुतारिया को पछाड़ 20 साल की एक्ट्रेस बनी IMDb नंबर-1, इन स्टार्स का नाम भी शामिल