Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यामी गौतम और तारा सुतारिया को पछाड़ 20 साल की एक्ट्रेस बनी IMDb पर नंबर-1, इन स्टार्स का नाम भी शामिल

यामी गौतम और तारा सुतारिया को पछाड़ 20 साल की एक्ट्रेस बनी IMDb पर नंबर-1, इन स्टार्स का नाम भी शामिल

सारा अर्जुन, जो पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर थीं। अब 'धुरंधर' की शानदार सफलता के बाद IMDb पर पहले स्थान पर आई हैं। 20 साल की इस एक्ट्रेस ने यामी गौतम, तारा सुतारिया, प्रभास और थलापति विजय को भी पीछे छोड़ दिया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 08, 2026 07:50 am IST, Updated : Jan 08, 2026 07:50 am IST
yami gautam- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@YAMIGAUTAM, TARASUTARIA यामी गौतम और तारा सुतारिया

सारा अर्जुन अपनी हालिया रिलीज 'धुरंधर' की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। अब 20 साल की सारा ने नई सफलता हासिल की है। इस हफ्ते IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में नंबर-1 पर है। इस लिस्ट में कई एक्टर और एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। यहां देखें टॉप स्टार्स की लिस्ट...

सारा अर्जुन IMDb की लिस्ट में टॉप पर हैं

IMDb ने पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की अपनी साप्ताहिक लिस्ट शेयर की है, जो फैंस की पसंद के आधार पर तय की जाती है। सारा, जो पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर थीं। अब 'धुरंधर' में यालिना के अपने किरदार के साथ टॉप स्थान पर पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने न सिर्फ यामी गौतम और तारा सुतारिया को पछाड़ा है बल्कि विजय, प्रभास और अगस्त्य नंदा को पीछे छोड़ दिया। उनके बाद दूसरे स्थान पर 'धुरंधर' के डायरेक्टर आदित्य धर हैं, जो तीसरे स्थान से ऊपर आए हैं।

प्रभास, तारा सुतारिया, यामी गौतम भी इस लिस्ट में हैं शामिल

इस लिस्ट में अन्य सेलिब्रिटीज में आठवें स्थान पर विजय, 12वें स्थान पर अगस्त्य नंदा, 15वें स्थान पर भाग्यश्री बोरसे, 16वें स्थान पर सिबी चक्रवर्ती, 17वें स्थान पर यामी गौतम, 19वें स्थान पर प्रभास, 22वें स्थान पर श्रीराम राघवन, 24वें स्थान पर तारा सुतारिया, 27वें स्थान पर दिंजिथ अय्याथन, 30वें स्थान पर निविन और 42वें स्थान पर सिमर भाटिया शामिल हैं।

धुरंधर ने रचा इतिहास

फिल्म के मेकर्स ने बुधवार को बताया कि 'धुरंधर' ने 831 करोड़ से ज्यादा के नेट इंडिया कलेक्शन के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। मंगलवार को 33वें दिन की कमाई 5.70 करोड़ नेट होने के साथ, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन बढ़कर 831.40 करोड़ हो गया, जिससे यह अब तक रिलीज हुई सभी हिंदी फिल्मों में नंबर 1 स्थान पर आ गई है। इससे पहले यह टॉप पोजीशन अल्लू अर्जुन की 2023 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2: द रूल के हिंदी वर्जन के पास थी। इस तेलुगु फिल्म ने हिंदी में 830 करोड़ कमाए थे।

धुरंधर 2 कब होगी रिलीज

आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और राकेश बेदी हैं। इसे आदित्य और उनके भाई लोकेश धर ने अपने बैनर B62 स्टूडियोज के तहत जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है, जो 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढे़ं-

उपलब्धियों से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहा एक्टर, गर्लफ्रेंड की नौकरानी से रेप का लगा आरोप, बेटा खा चुका है जेल की हवा

यश ने 40वें जन्मदिन पर क्यों कैंसिल की फैन मीट? 'टॉक्सिक' है वजह, बोले- पिछले कुछ सालों से...

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement