नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी तस्वीरें और वीडियो हमारे सामने आ जाते हैं, जो देश की सीमाओं के पार जाकर सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी हिंदू बच्चा ना केवल धाराप्रवाह तरीके से संस्कृत के श्लोक सुना रहा है, बल्कि पूरे जोश के साथ 'जय श्रीराम' का नारा भी लगा रहा है। कट्टरपंथी पाकिस्तान से आया ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर लोग, इस पाकिस्तानी हिंदू बच्चे की तारीफ करने से खुद रोक नहीं पाए।
पाकिस्तानी हिंदू बच्चे ने सुनाए संस्कृत के श्लोक
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी हिंदू लड़का संस्कृत के श्लोक सुनाते हुए दिख रहा है। वह एक सांस में बिना रुके संस्कृत के कई श्लोक सुना देता है। इतना ही नहीं वह टीचर के सामने जय श्रीराम का नारा भी लगाता है। इसके बाद, पढ़ाने वाला टीचर उसकी तारीफ करता है।
नेटिजंस ने यूं की पाकिस्तानी हिंदू की तारीफ
इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा कि इतना ज्यादा हिंदू तो हिंदुस्थान में भी नहीं हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया, 'जय सनातन धर्म संस्कृति।' एक और यूजर ने पाकिस्तानी बच्चे की तारीफ करते हुए लिखा, 'धन्यवाद करती हूं दिल से पाकिस्तान के हिंदुओं का जो स्कूलों में भगवान के नाम की शिक्षा दे रहे हैं।'
किसने पोस्ट किया पाकिस्तानी हिंदू का वीडियो?
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान बच्चे का यह वीडियो Harichand Parmar Official के पेज से पोस्ट किया गया है। उनका दावा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के स्कूल का है। हरिचंद परमार अपने Bio में खुद को एक पाकिस्तानी हिंदू बताते हैं। वह डेली व्लॉग बनाते हैं। और ज्यादातर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के उमरकोट से Vlog बनाकर डालते हैं। इसमें वह पाकिस्तानी हिंदुओं की जिंदगी के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें-
ट्रंप ने पहले दी धमकी फिर बदल लिया लहजा, अब कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो को व्हाइट हाउस में बुलाया
'आप भाग तो सकते हैं, लेकिन छिप नहीं सकते', रूसी तेल टैंकर की जब्ती के बाद अमेरिका का बड़ा बयान