Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. 'यहूदी विरोधियों के लिए हमारे देश में जगह नहीं', ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिखाया कड़ा रुख

'यहूदी विरोधियों के लिए हमारे देश में जगह नहीं', ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिखाया कड़ा रुख

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने यहूदी विरोधियों को खुली चेतावनी दे दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि यहूदी विरोध की उनके देश में जगह नहीं है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 08, 2026 02:58 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 04:33 pm IST
Antisemitism investigation Australia- India TV Hindi
Image Source : AP (फाइल फोटो) यहूदी विरोधियों को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दी खुली चेतावनी।

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने बॉन्डी बीच टेरर अटैक और बढ़ते यहूदी-विरोध के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने Antisemitism की जांच के लिए कॉमनवेल्थ रॉयल कमीशन के गठन का ऐलान किया। इस जांच की जिम्मेदारी पूर्व हाईकोर्ट जज वर्जीनिया बेल को दी गई है। यह कमीशन बीते दिसंबर में हुए बॉन्डी बीच अटैक की पड़ताल करेगा। इसके साथ ही, ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी भावना और सामाजिक सौहार्द से जुड़े मुद्दों पर भी विचार करेगा।

कमीशन समझेगा कट्टरपंथ की वजह

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा, 'यह इन्वेस्टिगेशन नफरत और कट्टरपंथ के पीछे की वजहों को समझने और उनसे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की रिएक्शन को मजबूत करने में अहम रोल निभाएगी।'

यहूदी विरोधियों की यहां जगह नहीं- अल्बनीज

अल्बनीज ने कहा कि यहूदी विरोधियों और नफरत के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोई जगह नहीं है। यह रॉयल कमीशन तय करेगा कि हमारी संस्थाएं सभी समुदायों की सुरक्षित रख पाएं, कट्टरपंथ पर लगाम लगाएं और समावेशन व सम्मान के उन मूल्यों की रक्षा करें, जो हमारे ऑस्ट्रेलिया की पहचान हैं।

बॉन्डी बीच अटैक में मारे गए थे 16 लोग

गौरतलब है कि बीते दिसंबर में 14 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के लोग Hanukkah फेस्टिवल मना रहे थे। तभी इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित दो पिता-पुत्र साजिद अकरम और नावेद अकरम ने यहूदी लोगों पर गोलियां बरसा दी थीं। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 1 हमलावर भी मारा गया था। करीब 40 लोग इसमें घायल हो गए थे।

इस हमले में मारे गए लोगों की उम्र 10 से 87 साल तक थी। इसमें सिडनी के लोकल लोगों से लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोग भी थे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया था।

यह भी पढ़ें:

रूसी तेल की खरीद पर अमेरिकी दबाव के बीच पोलैंड ने किया भारत का समर्थन, कहा- 'हम संतुष्ट हैं'

ट्रंप ने पहले दी धमकी फिर बदल लिया लहजा, अब कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो को व्हाइट हाउस में बुलाया

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement