Bank of Baroda Home Loan Salary Eligibility: भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसके बाद रेपो रेट घटकर 5.25 प्रतिशत हो गई थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने से होम लोन की ब्याज दरों में भी बड़ी गिरावट आई। आरबीआई के फैसले के बाद देश के तमाम बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें कम कर दीं। पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा अब सिर्फ 7.20 प्रतिशत की शुरुआती दरों से होम लोन दे रहा है। आज हम यहां जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए आपकी मंथली सैलरी कितनी होनी चाहिए सैलरी और इसके लिए आपको हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी?
अलग-अलग अवधि के लोन के लिए अलग-अलग होगी सैलरी एलिजिबिलिटी
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऑफर किए जा रहे होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर 7.20 प्रतिशत के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 50 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए मंथली सैलरी 68,000 रुपये होनी चाहिए। ये कैलकुलेशन 30 साल के लोन के हिसाब से किया गया है। अगर आप 25 साल के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इस हिसाब से आपकी मंथली सैलरी 72,000 और 20 साल के हिसाब से आपकी मंथली सैलरी 79,000 रुपये होनी चाहिए। ध्यान रहे कि इस कैलकुलेशन के आधार पर लोन लेने के लिए आपका पहले से कोई दूसरा लोन एक्टिव नहीं होना चाहिए।
50 लाख रुपये का लोन लिया तो कितनी जाएगी EMI
30 साल के होम लोन के लिए 68,000 रुपये की सैलरी के साथ आपकी मंथली ईएमआई करीब 34,000 रुपये, 25 साल के होम लोन के लिए 72,000 रुपये की सैलरी के साथ आपकी मंथली ईएमआई करीब 36,000 रुपये और 20 साल के होम लोन के लिए 79,000 रुपये की सैलरी के साथ आपकी मंथली ईएमआई करीब 36,000 रुपये करीब 39,500 रुपये बनेगी। किसी भी बैंक से किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आपको लोन देने से साफ मना कर सकता है। क्रेडिट स्कोर के अलावा, आपके पुराने लोन अकाउंट की भी जांच की जाती है।



































