Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की-कैटरीना के बेटे विहान का 'उरी' से है कनेक्शन? 'धुरंधर' डायरेक्टर आदित्य धर के कमेंट ने खींचा ध्यान

विक्की-कैटरीना के बेटे विहान का 'उरी' से है कनेक्शन? 'धुरंधर' डायरेक्टर आदित्य धर के कमेंट ने खींचा ध्यान

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है, जिसके बाद आदित्य धर ने बंधाई देते हुए कपल के बच्चे को मेजर विहान शेरगिल बताया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 08, 2026 10:01 am IST, Updated : Jan 08, 2026 10:01 am IST
Katrina Kaif- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KATRINAKAIF कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया और 7 जनवरी को नाम सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है। विक्की-कैटरीना ने अपने बेटे का नाम विहान रखा है, जिसका कनेक्शन धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर से है। दरअसल, इस कपल की पोस्ट पर बंधाई देते हुए आदित्य धर ने कमेंट बॉक्स में कुछ ऐसा लिखा कि सभी उसकी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद से कई लोगों ने 2019 की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की के किरदार मेजर विहान शेरगिल से इसके कनेक्शन की बात कही।

कैटरीना के बेटे विहान का विक्की की 'उरी' से है कनेक्शन

हालांकि, विक्की ने यह कन्फर्म नहीं किया, लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने इस इत्तेफाक को मान लिया है। 'उरी' और अब 'धुरंधर' के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर इस अनाउंसमेंट पर जवाब देते हुए कहा, '@विक्की @कैटरीना बहुत-बहुत बधाई!! मेरे विक्कू, स्क्रीन पर मेजर विहान शेरगिल को जिंदा करने से लेकर अब छोटे विहान को अपनी बाहों में लेने तक, जिंदगी सच में पूरी हो गई है। आप तीनों को मेरा बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद। आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनने वाले हैं।'

aditya dhar

Image Source : INSTAGRAM/@KATRINAKAIF
आदित्य धर ने विक्की-कैटरीना के बेटे को मेजर विहान शेरगिल कहा।

शादी के 4 साल बाद विक्की-कैटरीना बने माता-पिता

कैटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर अपने न्यूबॉर्न बच्चे की पहली तस्वीर शेयर करके अपने बेटे का नाम विहान कौशल बताया। साथ में लिखे नोट में कपल ने लिखा, 'हमारी रोशनी की किरण - विहान कौशल। दुआएं कुबूल हुईं। जिंदगी खूबसूरत है। हमारी दुनिया एक पल में बदल गई। शब्दों से परे आभार।' जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि विहान का जन्म 7 नवंबर, 2025 को हुआ था। कपल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी, जिसके 4 साल बाद माता-पिता बनने की घोषणा की थी।

विक्की के करियर की यादगार फिल्म

2019 में रिलीज हुई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' आदित्य धर द्वारा निर्देशित एक मिलिट्री एक्शन फिल्म है। यह फिल्म 2016 के भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को दिखाती है और इसमें विक्की ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया है, जिसमें यामी गौतम लीड रोल में हैं। इस फिल्म के बाद विक्की की किस्मत पलट गई और उसके बाद से लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस बीच, आदित्य की लेटेस्ट फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है, जिसका सीक्वल 19 मार्च को रिलीज होगा।

ये भी पढे़ं-

'भूत बंगला' का कब खुलेगा दरवाजा! अक्षय कुमार लाएंगे डर-हंसी का डबल मजा, सिनेमाघरों इस दिन रिलीज होगी फिल्म

यामी गौतम और तारा सुतारिया को पछाड़ 20 साल की एक्ट्रेस बनी IMDb पर नंबर-1, इन स्टार्स का नाम भी शामिल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement