Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरु में इंजीनियर की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत, यूरोप से पढ़कर भारत लौटा था 26 साल का निक्षप

बेंगलुरु में इंजीनियर की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत, यूरोप से पढ़कर भारत लौटा था 26 साल का निक्षप

26 वर्षीय निक्षप ने यूरोप से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और हाल ही में भारत लौटकर काम शुरू करने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 07, 2026 11:26 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 11:26 pm IST
मृतक की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मृतक की फाइल फोटो

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दर्दनाक घटना में 26 वर्षीय इंजीनियर की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान निक्षप के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, निक्षप ने यूरोप से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और हाल ही में भारत लौटकर काम शुरू करने वाला था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

16वीं मंजिल से गिरते ही मौत

पुलिस ने बताया कि निक्षप अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु के शेट्टीहल्ली इलाके में स्थित प्रिंस टाउन अपार्टमेंट्स में रह रहे थे। मृतक के पिता किशोर ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे निक्षप ने उन्हें फोन कर कहा था कि वह जल्द ही घर लौट आएगा। उन्होंने बताया, “सुबह करीब 8:30 बजे हमारे अपार्टमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि का फोन आया और हमें ग्राउंड फ्लोर पर आने को कहा गया। जब हम नीचे पहुंचे, तो देखा कि हमारा बेटा 16वीं मंजिल से गिर चुका था और उसकी मौत हो गई थी।”

सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था निक्षप

घटना की सूचना मिलने पर बागलगुंटे पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पुलिस को दिए बयान में पिता किशोर ने यह भी बताया कि निक्षप पिछले कुछ वर्षों से सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था।

पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-

मैं दूर चला जाऊंगा, प्रॉपर्टी में लॉस हुआ... व्यापारी ने रोते हुआ बनाया वीडियो, 20 साल के बेटे को भेज नदी में कूदा

एक्सीडेंट के दर्द से परेशान मरीज ने किया सुसाइड, अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement