Guruwar ko Haldi Ke Upay: जीवन में परेशानियां कभी आर्थिक रूप में सामने आती हैं तो कभी करियर, व्यापार या मानसिक तनाव के रूप में। कई बार व्यक्ति मेहनत तो पूरी करता है, लेकिन परिणाम मनचाहे नहीं मिलते। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी स्थितियों में ग्रहों की कमजोर स्थिति एक बड़ा कारण हो सकती है। खासतौर पर गुरु ग्रह के कमजोर होने से जीवन में रुकावटें बढ़ने लगती हैं। गुरुवार का दिन गुरु ग्रह और भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है। इस दिन हल्दी से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से न सिर्फ गुरु मजबूत होते हैं, बल्कि श्रीहरि की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है।
गुरुवार और हल्दी का ज्योतिष महत्व
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को शुभता, समृद्धि और शुद्धता का प्रतीक माना गया है। इसका संबंध सीधे गुरु ग्रह से होता है। जब गुरु मजबूत होता है, तो व्यक्ति को ज्ञान, सम्मान, धन और सफलता प्राप्त होती है। गुरुवार के दिन हल्दी का प्रयोग विशेष फलदायी माना गया है।
हर कार्य में सफलता पाने का उपाय
अगर मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है, तो गुरुवार के दिन भगवान गणेश को हल्दी की गांठों की माला अर्पित करें। इसके बाद सच्चे मन से पूजा करें। यह उपाय कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करता है और भाग्य का साथ दिलाता है।
व्यापार में लाभ के लिए हल्दी उपाय
अगर बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है, तो गुरुवार को काली हल्दी और केसर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट से तिजोरी पर स्वास्तिक बनाएं और रोज पूजा करें। माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और व्यापार में तरक्की मिलती है।
घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए
गुरुवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का छिड़काव करें और दोनों ओर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, वास्तु दोष कम होते हैं और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
धन संबंधी समस्या दूर करने का उपाय
अगर पैसा अटका हुआ है, तो चावल को हल्दी से रंगकर पीला कर लें। इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी, अलमारी या पर्स में रखें। यह उपाय धन आगमन के मार्ग खोलता है और गुरु ग्रह को मजबूत करता है।
करियर-नौकरी के लिए विशेष उपाय
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, करियर में परेशानी या नौकरी न मिलने की स्थिति में गुरुवार को घर के मंदिर में हल्दी की माला लटकाएं। श्रीहरि और माता लक्ष्मी की पूजा करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इससे करियर में स्थिरता और उन्नति के योग बनते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें: शादी तय होने में आ रही हैं बार-बार रुकावटें? 14 जनवरी से पहले खरमास में कर लें ये उपाय, जल्द गूंजेगी शहनाई