महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के जाने-माने टीवी प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह के घर पर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अभिमन्यु सिंह के घर में तिजोरी से करोड़ों रुपये की कीमत की सोने-चांदी व हीरे के आभूषण और कैश गायब हो गए हैं। पुलिस को जब इस बारे में खबर मिली तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और मामले में एक सीरियल चोर को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
कब हुई थी चोरी?
जानकारी के मुताबिक टीवी प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह के लोखंडवाला इलाके में स्थित घर में यह चोरी 29 और 30 दिसंबर 2025 की रात को हुई थी। मुंबई पुलिस ने एक्टर के घर में हुई करोड़ों रुपये की चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक सीरियल चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए ज्यादातर कीमती सामान की बरामदगी भी कर ली है।
घर में कैसे घुसा चोर?
जानकारी के मुताबिक आरोपी चोर टीवी प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह के घर के बाथरूम की खिड़की से अंदर घुसा था। घर के अंदर घुसकर चोर ने तिजोरी को निशाना बनाया और वहां रखे सोने-चांदी के गहने, हीरे के आभूषण और नकदी को चुरा लिया। पुलिस के मुताबिक चोरी की गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 1.37 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
1.26 करोड़ रुपये का सामान बरामद
मामले की शिकायत मिलते ही ओशिवारा पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 3 जनवरी 2026 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर करीब 1.26 करोड़ रुपये मूल्य का सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज मोहन राठौड़ के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: दिल्ली के बाद मुंबई में भयंकर स्मॉग! धुंध में गुम नजर आईं गगनचुंबी इमारतें, इतना पहुंच गया AQI