भारतीय अंडर-19 टीम को 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। मेगा इवेंट से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए टीम इंडिया ने वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली, जिसमें वह मेजबान टीम का क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहे। पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे वैभव सूर्यवंशी का बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन बिल्कुल भी कम देखने को नहीं मिला और वह इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। वैभव ने इसी के साथ बतौर कप्तान भी 13 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया।
वैभव के बल्ले से देखने को मिले कुल 206 रन
साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के लिए आयुष म्हात्रे की जगह पर वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस सीरीज में वैभव के बल्ले का कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 68.67 के औसत से 206 रन बनाए। इस दौरान वह एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे है, जिसमें तीसरे मैच में उनके बल्ले से 74 गेंदों में 127 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वैभव का इस यूथ वनडे सीरीज में स्ट्राइक रेट 187.27 का रहा और उन्होंने कुल 12 चौके लगाने के साथ 20 छक्के भी लगाए। अंडर-19 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वैभव का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी राहत भरी खबर बनकर जरूर आया है।
उनमुक्त चंद के रिकॉर्ड को वैभव ने किया चकनाचूर
टीम इंडिया के इस यूथ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ वैभव सूर्यवंशी के नाम बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है, जिसमें उन्होंने उनमुक्त चंद के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। वैभव अब अंडर-19 में वनडे द्विपक्षीय सीरीज में बतौर कप्तान किसी सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड उनमुक्त चंद के नाम पर था जिन्होंने 17 साल की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल किया था, तो वहीं वैभव की अभी उम्र सिर्फ 14 साल ही है।
ये भी पढ़ें
सिर्फ सुरक्षा नहीं, देश के अपमान का मुद्दा, श्रीलंका में T20 वर्ल्ड कप खेलने पर अड़ा बांग्लादेश