ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता विवाद अब और गंभीर हो गया है। बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ शब्दों में कहा है कि बांग्लादेश देश के अपमान, खिलाड़ियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय गरिमा की कीमत पर वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक के बाद नजरुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC को हर हाल में यह समझाने की कोशिश करेंगे कि बांग्लादेश की चिंताओं को अब तक गंभीरता से नहीं लिया गया है।
भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा पर सवाल
दरअसल, हाल ही में BCCI द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहे जाने के बाद यह विवाद खड़ा हुआ। इसके बाद BCB ने औपचारिक रूप से ICC से मांग की कि बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के वेन्यू बदले जाएं। हालांकि, ICC ने BCB को भेजे अपने जवाब में यह कहा कि टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के लिए किसी तरह की सुरक्षा समस्या की जानकारी नहीं है और शेड्यूल में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। इस पर नजरुल ने कड़ा ऐतराज जताया।
राष्ट्रीय अपमान का मुद्दा
नजरुल ने कहा कि हमने BCB के सभी डॉयरेक्टर्स के साथ बैठकर हालात पर चर्चा की। बांग्लादेश ने कड़ी मेहनत से वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है और हम जरूर खेलना चाहते हैं। लेकिन राष्ट्रीय अपमान, खिलाड़ियों, दर्शकों और पत्रकारों की सुरक्षा से समझौता करके नहीं। उन्होंने आगे कहा कि जब खुद भारतीय बोर्ड यह कह रहा है कि वह एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे सकता और उसे टीम से हटाने को कहता है, तो इससे साफ जाहिर होता है कि भारत में खेलने के लिए अनुकूल माहौल नहीं है। नजरुल ने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश इस मुद्दे को सिर्फ सुरक्षा के तौर पर नहीं, बल्कि देश की गरिमा और सम्मान से जोड़कर देख रहा है।
श्रीलंका में खेलने पर अड़े बांग्लादेश
बांग्लादेश सरकार और BCB का मानना है कि चूंकि टूर्नामेंट का एक और मेजबान देश श्रीलंका है, इसलिए वहां बांग्लादेश के मैच कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और श्रीलंका में खेलने को तैयार हैं। इस मुद्दे पर हमारा रुख बिल्कुल साफ और मजबूत है।
BCB अध्यक्ष ने भी किया समर्थन
BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने नज़रुल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बोर्ड की चिंता सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है। खिलाड़ियों के अलावा पत्रकार, स्पॉन्सर और क्रिकेट प्रेमी भी साथ होते हैं। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना सिर्फ बोर्ड के बस की बात नहीं है। इसके लिए सरकार की अनुमति जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले कभी बांग्लादेश ने इस तरह की चिंता नहीं जताई थी, लेकिन इस बार हालात वाकई गंभीर हैं।
ICC को जल्द भेजा जाएगा लेटर
नजरुल ने जानकारी दी कि बांग्लादेश ICC को 7 जनवरी की रात या 8 जनवरी की सुबह लिखित लेटर भेजेगा। ICC के जवाब के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी, लेकिन हमारा स्टैंड साफ है। भारत में हमारे लिए सुरक्षित माहौल नहीं है। BCB अध्यक्ष ने उन खबरों को भी खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि ICC ने श्रीलंका में मैच कराने की संभावना पहले ही नकार दी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है। ICC के साथ अब तक सिर्फ एक औपचारिक संवाद हुआ है, अब हम अपनी पूरी बात लिखित में रखेंगे।
यह भी पढ़ें
ICC के सामने भीगी बिल्ली बना BCB, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही निकल गई सारी हेकड़ी
AUS vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में 35 साल बाद हुआ ऐसा, बेन डकेट बने शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा