भारतीय टीम को 11 जनवरी से जहां घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, तो वहीं इसके खत्म होने के बाद 21 जनवरी से उन्हें 5 टी20 मैचों की सीरीज भी कीवी टीम के खिलाफ खेलनी है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज तैयारियों के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी वही खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक टेंशन बढ़ाने वाली बात स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा को लेकर आ रही है, जिसमें वह इंजरी से जूझते हुए बताए गए हैं।
तिलक वर्मा को करानी पड़ सकती है सर्जरी
भारतीय टीम के लिए साल 2025 में टी20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा के अलावा किसी एक बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया था तो वह तिलक वर्मा हैं, जिसमें अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल के आखिर में हुई सीरीज में भी उनका फॉर्म देखने को मिला था। वहीं अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तिलक वर्मा अभी Abdomen इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसमें वह इसको लेकर सर्जरी कराने के फैसला ले सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में तीन से चार हफ्तों का समय लग सकता है। इस स्थिति में वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से जरूर बाहर रह सकते हैं।
तिलक वर्मा को उनकी इस चोट के बारे में राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलने के दौरान पता चली। इसके बाद तिलक ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के डॉक्टरों से संपर्क किया। उनके स्कैन और बाकी रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है, जिसे पूरी तरह से ठीक होने में तीन से चार हफ्तों का समय लग सकता है। वहीं इस स्थित में ये कम ही उम्मीद लगाई जा रही है कि बीसीसीआई की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तिलक वर्मा की जगह पर किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान किया जाए।
श्रेयस अय्यर हुए पूरी तरह से फिट
टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले जो एक अच्छी खबर सामने आई है, वह श्रेयस अय्यर का पूरी तरह से फिट घोषित होना। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तरफ से अय्यर को कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह मैच फिट घोषित कर दिया गया है। वहीं अय्यर इस सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच होने वाले लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में खेलेंगे, जिसके बाद वह वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे।
ये भी पढ़ें
IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने अपने 200वें मैच में रचा इतिहास, 69 गेंद में बना डाला हाईएस्ट स्कोर