Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की बढ़ी मुश्किलें, DSGMC और HSGMC ने दर्ज कराई शिकायत; BJP हमलावर

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की बढ़ी मुश्किलें, DSGMC और HSGMC ने दर्ज कराई शिकायत; BJP हमलावर

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने पूर्व सीएम आतिशी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है और मामला दर्ज करने की मांग की है। बीजेपी ने भी आतिशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 08, 2026 08:35 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 08:48 pm IST
पूर्व सीएम आतिशी - India TV Hindi
Image Source : ANI पूर्व सीएम आतिशी। फाइल

नई दिल्लीः दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने पूर्व सीएम आतिशी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। इसके साथ ही, हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने भी आतिशी के खिलाफ श्री अकाल तख्त अमृतसर में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, बीजेपी ने आतिशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आतिशी सिंह ने जो टिप्पणी हमारे गुरुओं के ख़िलाफ़ की है, उसे हम सहन नहीं करेंगे। 

DSGMC ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि साल 2025 में देश के कोने-कोने में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम दिल्ली सरकार ने भी आयोजित किया और 06 जनवरी 2026 को दिल्ली विधानसभा के नियम 270 के तहत एक खास चर्चा भी हुई। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती आतिशी ने नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के बारे में आपत्तिजनक और निंदनीय टिप्पणियां कीं, जिससे सिख जगत में भारी गुस्सा है। इसलिए आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

 दिल्ली विधानसभा में हंगामा

बता दें कि बुधवार को दिल्ली विधानसभा में राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया, जब बीजेपी विधायकों ने गुरु तेग बहादुर की शहादत पर विशेष चर्चा के दौरान विपक्ष की नेता आतिशी की टिप्पणियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसके कारण बार-बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और आखिरकार दिन भर की कार्यवाही रोक दी गई। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और विपक्ष की नेता आतिशी को गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं AAP ने इस विवाद को विधानसभा में दिल्ली के वायु प्रदूषण पर रुकी हुई बहस से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है।

आतिशी ने इन आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया है। आतिशी ने कहा कि उनकी टिप्पणियां बीजेपी द्वारा प्रदूषण पर चर्चा से बचने और आवारा कुत्तों के मुद्दे पर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करने के बारे में थीं। उन्होंने आरोप लगाया, "बीजेपी ने जानबूझकर एक झूठा सबटाइटल जोड़ा और वीडियो में गुरु तेग बहादुर जी का नाम डाल दिया।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement