थलापति विजय के फैंस के बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'जना नायकन' का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल से पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन, रिलीज से ठीक पहले फिल्म एक मुश्किल में फंस गई। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब 'जना नायकन' ने थलापति विजय की आखिरी फिल्म को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। मेकर्स ने विवादों के बीच फिल्म की रिलीज टाल दी है। यानी अब ये फिल्म 9 जनवरी को रिलीज नहीं होगी।
'जना नायकन' के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
थलापति विजय की'जना नायकन' की भारत में रिलीज आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दी गई है, यह घोषणा केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा की गई है। प्रोडक्शन की ओर से एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया गया और साथ ही थलापति विजय के फैंस को एक खास मैसेज भी दिया गया है। लेकिन, मेकर्स के इस ऐलान से विजय के फैंस काफी मायूस हो गए हैं।
मेकर्स का पोस्ट
मेकर्स की ओर से जारी किए गए पोस्ट में लिखा है- 'हम भारी मन से अपने सभी सम्मानित हितधारकों और दर्शकों के साथ यह सूचना साझा कर रहे हैं। 9 जनवरी को बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जना नायकन' की रिलीज परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। हम इस फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता, उत्साह और भावनाओं को भलीभांति समझते हैं, और यह निर्णय हम सभी के लिए आसान नहीं था। नई रिलीज तिथि की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी। तब तक, हम आपसे धैर्य और निरंतर प्रेम बनाए रखने का विनम्र अनुरोध करते हैं। आपका अटूट समर्थन हमारी सबसे बड़ी ताकत है और जना नायकन की पूरी टीम के लिए इसका बहुत महत्व है।'
सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर चल रहा है तनाव
मेकर्स की ओर से 'जना नायकन' की रिलीज डेट को लेकर ये पोस्ट ऐसे समय पर आया है, जब फिल्म के सर्टिफिकेशन को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर से देरी हो रही है। मेकर्स ने इसे लेकर मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया, जिसके बाद बुधवार को कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) को फिल्म के रिव्यू के लिए एक नई समिति गठित करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ेंः 28 दिन में बनी 10 लाख बजट वाली फिल्म, 2 बड़े स्टार के बीच लाइमलाइट लूट ले गया कुत्ता, की थी छप्परफाड़ कमाई