क्या आप भी इस साल थाईलैंड को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए। क्या आप टुमॉरोलैंड फेस्टिवल के बारे में जानते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि ये वर्ल्ड फेमस फेस्टिवल कब और कहां होने वाला है। इतना ही नहीं हम आपको इस फेस्टिवल से जुड़े इतिहास के बारे में भी बताएंगे। अगर आपको गाने सुनना और डांस करना पसंद है, तो आप भी इस फेस्टिवल में जाने के लिए बेताब हो उठेंगे।
थाईलैंड में टुमॉरोलैंड- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टुमॉरोलैंड अपने पहले एशियाई एडिशन के साथ थाईलैंड आ रहा है। टुमॉरोलैंड फेस्टिवल थाई सरकार और थाईलैंड की टूरिज्म अथॉरिटी की पार्टनरशिप से थाईलैंड में आयोजित किया जा रहा है। इस बड़ी घोषणा ने ग्लोबल फेस्टिवल कम्यूनिटी में काफी ज्यादा हलचल पैदा कर दी है।
कब मनाया जाएगा फेस्टिवल- टुमॉरोलैंड ने अपने पहले फुल स्केल एशियाई एडिशन की पुष्टि की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टुमॉरोलैंड 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक थाईलैंड में आयोजित होगा। पहली बार, एशिया इस पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल को होस्ट करेगा। ये फेस्टिवल थाईलैंड के पटाया शहर में होने वाला है। टुमॉरोलैंड की बात की जाए तो ये वर्ल्ड फेमस फेस्टिवल बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक यानी ईडीएम फेस्टिवल है। इस फेस्टिवल का माहौल, बेहद खूबसूरत स्टेज, आतिशबाजी और म्यूजिक किसी का भी दिल जीत सकता है।
इतिहास के बारे में भी जानें- थाईलैंड टूरिज्म अथॉरिटी के गवर्नर ने कहा कि थाईलैंड में टुमॉरोलैंड का आयोजन ग्लोबल टूरिज्म में देश को लीडर बनाने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में मददगार साबित हो सकता है। टुमॉरोलैंड के इतिहास की बात की जाए तो ये फेस्टिवल 2005 में बेल्जियम के बूम शहर में मनु और मिचेल बीयर्स ब्रदर्स द्वारा शुरू किया गया था। बहुत जल्द ही ये इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल दुनिया भर के लोगों का आकर्षण बन गया।
| ये भी पढ़ें: |
|
झरने की चट्टान से निकल रहा है हाथी, इस जगह पर स्थित है ये बेहद खूबसूरत झरना |
|
दिल्ली से रणथंभौर जाने में कितना समय लगेगा, बाघों के बीच नया साल मनाने के लिए है परफेक्ट जगह |