भारती सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रफोशनल लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। अब कॉमेडी क्वीन ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को गले लगाकर रोती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने रोने की वजह भी बताई। भारती ने रोते हुए, यह भी कहा कि अगर उनकी बेटी होती तो वह उसे घर से दूर जाते देख मर जाती और कभी भी यह दर्द झेल नहीं पातीं। दरअसल, लक्ष्य सिंह लिंबाचिया ने अपनी मां भारती को कहा था कि वह घर छोड़कर जा रहे हैं और यह सुन वह फूट-फूटकर रोने लगी।
बड़े बेटे की बात सुन रो पड़ीं भारती सिंह
भारती सिंह इस नए वीडियो में कहती है, 'इसने मुझे रुला दिया कि मम्मी मैं आपको छोड़कर जा रहा हूं।' इसके बाद गोला, 'नहीं मम्मी नहीं जा रहा हूं' भारती यह सुनने के बाद कहती हैं कि पक्का तो फिर मुझे गले लगा लो। आगे रोते हुए भारती सिंह कहती है, 'अचानक से पता नहीं क्यों मुझे कहने लगा कि मैं मेरा सामना पैक कर दो मुझे घर छोड़कर जाना है... आपको छोड़कर चला जाउंगा... आपके पास नहीं रहूंगा। मुझे बहुत अजीब लगा। गोला ऐसे नहीं बोलते पापा को से बोलते तो वह भी रो पड़ते क्या हम आपको अच्छे नहीं लगाते। ऐसा क्यों बोलते हो कि मैं घर छोड़ रहा हूं।' आपको अच्छा लगता है मम्मी रोती हैं।' भारती सिंह ने आगे कहा, 'ये सुनकर मेरा कलेजा मुंह को आ गया। मैं आपको और काजू को बहुत प्यार करती हूं... मुझे फिर से घर छोड़ने की बात मत करना।'
भारती सिंह ने लड़कियों के माता-पिता को क्यों किया सलाम
गोले के घर छोड़कर जाने की बात पर भारती सिंह ने कहा, 'पता नहीं बच्चे कैसे अपने माता-पिता को ऐसे छोड़कर चले जाते हैं। अब ऐसा लगता है कि अच्छा हुआ, जो बेटी नहीं है क्योंकि मैं उसके मुंह से यह सुनकर मर जाती।' रोते हुए भारती सिंह ने आगे कहा, 'सच में, यह सोचकर मरने लगाती कि बड़ी हो रही है। कैसे एक दिन विदाई हो जाएगी और मुझे छोड़कर चली जाएगी। इसने घर छोड़कर जाने का बोल दिया तो मुझे इतना रोना आ गया। धन्य है वो मां-बाप जो अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं और उनकी शादी करके विदा कर देते हैं। सलाम हैं उन्हें और कुछ बच्चे अपने मा-बाप को घर से निकाल देते हैं।'
ये भी पढे़ं-
इमरान हाशमी को इमिग्रेशन चेक में क्यों होती थी मुश्किल, किया खुलासा, बोले- मैं किसी ऐसे व्यक्ति...