Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तेलंगाना में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार SUV, आगे से पूरी पिचक गई कार; 4 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत

तेलंगाना में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार SUV, आगे से पूरी पिचक गई कार; 4 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत

तेलंगाना के सड़क हादसे ने दहला दिया है। रंगारेड्डी में SUV कार, तेज स्पीड में पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में 4 छात्रों की जान चली गई है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Vinay Trivedi Published : Jan 08, 2026 08:32 am IST, Updated : Jan 08, 2026 08:58 am IST
तेलंगाना के...- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ है।

रंगारेड्डी: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां के मिर्जागुडा में SUV कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में 4 छात्रों की मौत हो गई है। मृतकों में सूर्यतेजा, सुमित, निखिल और रोहित का नाम शामिल है। यह घटना रंगारेड्डी जिले के मोकिला पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई है।

हादसे में आगे से पिचक गई कार

सामने आए हादसे के वीडियो में दिख रहा है कि ये एक्सीडेंट कितना भयानक था। दुर्घटना के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। उसका ढांचा बुरी तरह बिगड़ गया। शायद इसी वजह से कार में सवार चार छात्रों की जान नहीं बच पाई।

सड़क हादसे में किस-किसकी गई जान?

सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ सुमित, IBS कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। उसकी उम्र 20 साल थी। दूसरे मृतक का नाम निखिल था। उसकी उम्र भी 20 साल थी। इसके अलावा, इस हादसे में 18 साल के रोहित की भी जान चली गई। वह इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था।

सिर्फ बच पाई सुनकारी की जान

इस हादसे में IBS कॉलेज में पढ़ने वाले सेकेंड ईयर के छात्र सूर्यतेजा की भी मौत हो गई। वह Mancherial का रहने वाला था। इस सड़क हादसे की चपेट में सुनकारी नक्षत्र भी हैं। वह भी कार में थीं। वह भी IBS कॉलेज में पढ़ती हैं। सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हैं। उनको इलाज के लिए आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां, उन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है।

पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव

इस दुर्घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। ये जानकर कि उनके बच्चों की मौत हो गई है, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद बॉडी को परिजनों को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें-

नासिक में अर्टिगा और स्कॉर्पियो की हुई भीषण टक्कर, 4 की मौत, 6 जिंदगी की जंग लड़ रहे

तुर्कमान गेट बवाल: रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक, कितने बजे क्या हुआ, टाइमलाइन के जरिए समझिए पूरा माजरा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement