बिहार की राजधानी पटना में भीषण हादसा देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में बेकाबू थार ने आधे दर्जन लोगों को कुचल डाला है। कार हादसे की ये घटना बुधवार की रात हुई है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थार गाड़ी में आग लगा दी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची है।
क्या है पूरा मामला?
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में गोला रोड पर तेज रफ्तार बेकाबू थार ने सड़क किनारे खड़े छह लोगों को कुचल डाला। जानकारी के मुताबिक, थार के ड्राइवर ने इतनी स्पीड में गाड़ी चलाई कि एक के बाद कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। जो लोग इस थार के सामने आए ड्राइवर सबको टक्कर मारता निकल गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई तो थार चालक मौके से गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
4 लोग गंभीर रूप से घायल
पटना में हुए इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं जिनमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने थार में आग लगा दी है। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और गुस्साई भीड़ को शांत कराने की कोशिश की।
गुस्साए लोगों ने थार को बुरी तरह से जला डाला। गाड़ी का हाल ऐसा कर दिया गया कि थार के सभी टायरों से लेकर सीट तक सब जलकर राख हो गया। बचा तो बस लोहा जिसे देखकर ये तक पहचान पाना मुश्किल है कि ये कार कौन सी थी। हादसे का शिकार हुए लोगों में से कोई खून से लथपथ है तो किसी का पैर टूट गया है। एक महिला की हालत इतनी गंभीर थी कि वो खुद से खड़ी तक नहीं हो पा रही थी और पुलिसवाले सभी को एंबुलेंस में चढ़ा रहे थे। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। (रिपोर्ट: इश्तियाक)
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने जिस डॉक्टर नुसरत परवीन का खींचा था हिजाब, उसने ज्वाइन कर ली नौकरी, मचा था बवाल
पद संभालने के दो दिन बाद इस्तीफा! BSSC अध्यक्ष आलोक राज के फैसले ने सबको चौंकाया, क्या रही वजह?