Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सीएम नीतीश ने जिस डॉक्टर नुसरत परवीन का खींचा था हिजाब, उसने ज्वाइन कर ली नौकरी, मचा था बवाल

सीएम नीतीश ने जिस डॉक्टर नुसरत परवीन का खींचा था हिजाब, उसने ज्वाइन कर ली नौकरी, मचा था बवाल

बिहार में हिजाब विवाद के बाद सुर्खियों में आई डॉक्टर नुसरत परवीन ने सात जनवरी को अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है। उसने सिविल सर्जन के पास ना जाकर सीधे विभाग पहुंचकर नौकरी ज्वाइन किया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 07, 2026 06:45 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 07:07 pm IST
डॉक्टर नुसरत परवीन - India TV Hindi
Image Source : ANI सीएम नीतीश कुमार और डॉक्टर नुसरत परवीन। फाइल

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जिस डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब खींचने का आरोप लगा था, उस महिला ने 23 दिन बाद नौकरी जॉइन कर ली है। नुसरत परवीन ने सिविल सर्जन के पास ना जाकर सीधे विभाग पहुंचकर नौकी जॉइन किया है। 20 दिसंबर जॉइनिंग की लास्ट डेट थी। इसे बढ़ाकर पहले 31 दिसबंर फिर 7 जनवरी किया गया था। 

नुसरत की जॉइनिंग की पुष्टि सिविल सर्जन ने किया है लेकिन अभी नुसरत कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। जिस अस्पताल में उसकी पोस्टिंग हुई है वहां नहीं हैं। पहले ऐसी खबरें थी कि महिला डॉक्टर ने ड्यूटी जॉइन करने से मना कर दिया है। हालांकि परवीन ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया था। झारखंड सरकार ने भी परवीन को सरकारी नौकरी देने का ऑफर दिया था। 

सीएम नीतीश कुमार ने दिया था पॉइंटमेंट लेटर

बता दें कि पिछले महीने 15 दिसंबर 2025 को अपॉइंटमेंट लेटर बांटते समय सीएम नीतीश कुमार ने डॉक्टर परवीन का हिजाब कथित तौर पर खींच लिया था। इस घटना के बाद आरजेडी, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने राजनीतिक प्रतिक्रियाएं दीं और सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की थी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत एनडीए के नेताओं ने नीतीश कुमार का समर्थन किया था और कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था विवाद

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नीतीश कुमार हाथ में एक आधिकारिक दस्तावेज़ लिए और कुछ अन्य अधिकारियों के साथ, डॉक्टर के पहने हुए कपड़ों की ओर इशारा करते हैं और उनसे उसे हटाने के लिए कहते हैं। इससे पहले कि वह कुछ प्रतिक्रिया दे पातीं नीतीश कुमार ने अपना हाथ बढ़ाया और उनका हिजाब नीचे खींच दिया। जबकि उनके बगल में खड़े एक मंत्री उन्हें रोकने की हल्की कोशिश करते दिखते हैं। इस दौरान मंच पर मौजूद दूसरे लोग हंसते हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement